लाइव अपडेट
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय में बिना एग्जाम के बन सकते हैं ऑफिसर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के जरिए भारत सरकार (Government Of India) के विभिन्न मंत्रालय में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए (UPSC Recruitment 2021) UPSC ने डिप्टी सेकेरेट्री ग्रुप ए के 13 पदों की भर्ती (UPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 03 मई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन (UPSC Recruitment 2021) अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित
उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित (UP Aided Junior High School Exam Date Postponed) कर दी गई है. यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं हुई है.
रेलवे में 680 पदों पर सीधी भर्ती
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल कार्यालय की ओर से ट्रेड अपरेंटिस के 680 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रेलवे में अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा. आवेदकों के चयन के लिए कक्षा 10वीं प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. फिर इसी मेरिट सूची के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ एवं केरल पोस्टल सर्किल में निकली है रिक्तियां
छत्तीसगढ़ एवं केरल पोस्टल सर्किल में GDS के 2558 पदों पर भर्ती निकली है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर इसके लिए जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल में 1137 पदों के लिए और केरल पोस्टल सर्किल में 1421 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
10वीं पास छात्र करें भारतीय डाक के लिए आवेदन
भारतीय डाक ने चंडीगढ़ सर्कल में कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgpost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 1137 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए पीईटी /पीएसटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ये एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किये गये है.
पंजाब नेशनल बैंक में रिक्त पदों के लिए करें आवेदन
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सफाईकर्मी (Sweeper) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न सर्किलों में सफाईकर्मी (Sweeper) के खाली पद भरे जाएंगे. इस वैकेंसी (PNB Recruitment 2021) के तहत कुल 58 पदों पर भर्तियां होंगी.
बिहार में मिल रहा है सरकारी नौकरी करने का मौका
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BCS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ btsc.nih.nic.in पर 06 अप्रैल 2021 को नेत्र सहायक, मत्स्य अधिकारी और मत्स्य विकास अधिकारी पदों के लिए 584 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए 05 मई 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे में बंपर वैकेंसी
अगर आप 10वीं पास हैं तो रेलवे में निकले पदों पर आवेदन का मौका हाथ से जान न दें. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) इलेक्ट्रिकल विभाग के टीआरडी विंग में कई पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है. भर्ती कुल 370 पदों पर की जाएगी.
एनसीएचएमसीटी के विभिन्न पदों पर निकली हैं नौकरियां, 10वीं व 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
एनसीएचएमसीटी यानी नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, एलडीसी व अन्य कई पदों रिक्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए 9 अप्रैल से पहले हर हाल में आवेदन कर लें. इन नौकरियों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड के जरिए करना है। एनसीएचएमसीटी की इन नौकरियों के लिए 18 साल से लेकर 27 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी को आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.