Loading election data...

IBPS Clerk Prelims Scorecard 2020-21: आईबीपीएस ने जारी किया क्लर्क के पद के लिए स्कोर कार्ड, ऐसे देखें अपने अंक

IBPS Clerk Prelims Scorecard 2020-21: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क के पद के लिए स्कोर कार्ड, मेन्स एडमिट कार्ड और प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिए हैं. उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड, आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड और आईबीपीएस क्लर्क परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 4:04 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क के पद के लिए स्कोर कार्ड, मेन्स एडमिट कार्ड और प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिए हैं. उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड, आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड और आईबीपीएस क्लर्क परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS क्लर्क स्कोर कार्ड

बैंक ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड अपलोड कर दिया है, जो 10 फरवरी 2021 को परीक्षा में उपस्थित हुए थे. उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के कार्ड को आईबीपीएस वेबसाइट या आईबीपीएस के लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021

वे उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में योग्य हैं, अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. मेन्स परीक्षा में 200 अंकों के 190 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा.

IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021

उम्मीदवारों को IBPS आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता है:

IBPS क्लर्क अनंतिम आवंटन

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न बैंक में अनंतिम आवंटन के लिए बुलाया जाएगा

IBPS प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 कैसे डाउनलोड करें?

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाएं

  • लिंक पर क्लिक करें सीआरपी क्लर्क एक्स के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम देखें

  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा

  • अब, ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें

  • IBPS क्लर्क रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें

IBPS क्लर्क पंजीकरण 02 सितंबर 2020 और 23 सितंबर 2020 के बीच आयोजित किया गया था। बैंक ने 23 अक्टूबर से 06 नवंबर तक पंजीकरण विंडो को फिर से खोल दिया था. बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंकों में आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के तहत कुल 2557 रिक्तियां उपलब्ध हैं। भारतीय बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र. क्लर्क (सीआरपी- क्लर्क-एक्स) के पद के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 05, 12, 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version