India Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग में 10वीं पास छात्रों के लिए निकाली नियुक्ति, 4368 पदों के लिए जल्दी करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखते हैं तो भारतीय डाक (India Post) आपको एक सुनहरा मौका दे रहा है. इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 10:30 PM

India Post GDS Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखते हैं तो भारतीय डाक (India Post) आपको एक सुनहरा मौका दे रहा है. इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

India Post GDS Recruitment 2021: कुल पदों की संख्या

नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में ग्रामीण डाक सेवक के कुल पदों की संख्या 1940 है. इसमें अनरिज़र्व केटेगरी के 903, ईडब्ल्यूएस के 146, ओबीसी के 510, एससी के 294, एसटी के 45 और दिव्यांग कैटेगरी के 42 पद हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कुल पदों की संख्या 2428 है. इनमें अनरिजर्व कैटेगरी के 1105, ईडब्ल्यूएस के 146, ओबीसी के 565, एससी के 191, एसटी के 244 और दिव्यांग कैटेगरी के 77 पद हैं.

India Post GDS Recruitment 2021: आयु सीमा

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 27 अप्रैल 2021 से की जाएगी

अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी

India Post GDS Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी. 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है

  • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी

India Post GDS Recruitment 2021: टेक्निकल योग्यता

  • मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो

  • जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी.

India Post GDS Recruitment 2021: आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क ई-चालान या नजदीकी हेड पोस्ट ऑफिस के जरिए जमा कर सकता है.

India Post GDS Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version