Loading election data...

Sarkari Naukri 2021: भारतीय नौसेना में SSC Officer के पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, सैलरी 01 लाख के पार, जानें योग्यता, आवेदन शुल्क व पदों का विवरण

Indian Navy, Ssc Officer, Sarkari Naukri 2021, Sarkari Job, Government Jobs: भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 26 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आपको बता दें कि 50 एसएससी अधिकारी के पदों पर यह आवेदन मांगे गए हैं. तो आइये जानते हैं सैलेरी स्ट्रक्चर से लेकर, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका और पदों का विवरण व शैक्षणिक योग्यता....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 10:03 AM

Indian Navy, Ssc Officer, Sarkari Naukri 2021, Sarkari Job, Government Jobs: भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 26 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आपको बता दें कि 50 एसएससी अधिकारी के पदों पर यह आवेदन मांगे गए हैं. तो आइये जानते हैं सैलेरी स्ट्रक्चर से लेकर, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका और पदों का विवरण व शैक्षणिक योग्यता….

शैक्षणिक योग्यता

आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने B.E./B.Tech पास उम्मीदवारों के लिए 50 एसएससी अधिकारी (कार्यकारी शाखा) के पदों पर आवेदन मांगे हैं.

  • आवेदन के लिए उम्मीदवार का कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना हीचाहिए.

  • इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी विषय में बीई या बीटेक पास होना चाहिए.

उम्मीदवार की आयु सीमा: इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1997 से 1 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो. इससे ज्यादा आयु के उम्मीदरवार अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

कितनी है सैलरी: एससी अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना द्वारा लेवल 10 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. अर्थात इनकी सैलरी 56100 से लेकर 110700 तक हो सकती है.

कितना है आवेदन शुल्क: आपको बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

महत्वपूर्ण लिंक

  • आधिकारिक वेबसाइट का लिंक

    joinindiannavy.gov.in

  • ऑनलाइन नोटिफिकेशन का लिंक

    davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_3_2122b.pdf

  • आवेदन के लिए लिंक

    joinindiannavy.gov.in/en/account/account/state

पदों का विवरण: एसएससी अधिकारी के कुल 50 पद पर आवेदन मांगे गए हैं. इनमें ब्रांच या कैडर के अनुसार पदों का विभाजन होगा. इनमें भारतीय नौसेना एसएससी जनरल सर्विस के 47 पद है तो हाइड्रो कैडर के तीन पद शामिल है.

Also Read: Covid Symptoms: क्यों कोविड के दौरान या रिकवरी के बाद मरीजों में जम रहे खून के थक्के, क्या है थ्रोम्बोसिस बीमारी, जानें कारण, लक्षण व उपचार

  • एसएससी जनरल सर्विस (GS/X): 47 पद

  • हाइड्रो कैडर: 03 पद

Also Read: World Blood Donor Day 2021: Vaccine लेने के कितने दिन बाद करना चाहिए Blood Donation, जानें रक्तदान के फायदे, किसे भूल कर भी नहीं चाहिए ये काम

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version