23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: LIC Housing Finance में वैकेंसी, सालाना 14 लाख तक सैलरी, मेरिट के आधार पर होगी सीधी भर्ती

LICHFL Vacancy 2020, Sarkari Naukri, Job, Notification, Last Date, Application Form, Post, Salary: एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम सालाना सैलरी 14 लाख रुपये तक होगी. बड़ी बात यह है कि इसके लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं होगी. मेरीट के आधार पर भर्ती लिया जाएगा. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए एमसीए, बीएससी, बीटेक समेत अन्य डिग्री होनी चाहिए. आइये जानते हैं जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (HFL) के विभिन्न पदों पर आवेदन करने का तरीका, अंतिम तिथि, सैलरी व अन्य डिटेल...

LICHFL Vacancy 2020, Sarkari Naukri, Job, Notification, Last Date, Application Form, Post, Salary: एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम सालाना सैलरी 14 लाख रुपये तक होगी. बड़ी बात यह है कि इसके लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं होगी. मेरीट के आधार पर भर्ती लिया जाएगा. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए एमसीए, बीएससी, बीटेक समेत अन्य डिग्री होनी चाहिए. आइये जानते हैं जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (HFL) के विभिन्न पदों पर आवेदन करने का तरीका, अंतिम तिथि, सैलरी व अन्य डिटेल…

पदों का विवरण

दरअसल, ट्रेनी से मैनेजमेंट पदों तक के लिए वैकेंसी निकली है. कुल 20 पद के लिए यह वैकेंसी जारी की गयी है. इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी और असिस्टेंट मैनेजर के पद शामिल है.

पदों का विवरण

  • मैनेजमेंट ट्रेनी – 09 पद

  • असिस्टेंट मैनेजर – 11 पद

  • पदों की कुल संख्या – 20

आयु सीमा

आपको बता दें कि इसके लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए lichousing.com के ऑफिसीयल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना आवेदन भरा जा सकता हैं.

lichousing.com/submit_resume.php?_ga=2.7374962.1367340675.1608339827-995379986.1573996454

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है. इसके लिए कोई उम्मीदवारों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा.

सेलेक्शन प्रक्रिया

बड़ी बात यह है कि इन पदों पर जॉब के लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं ली जायेगी. सीधे मेरिट के आधार भर्ती होगी.

जरूरी लिंक्स

  • आप LICHFL Job Notification के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

lichousing.com/downloads/Advertisement%20IT%202020.pdf?_ga=2.52489064.1367340675.1608339827-995379986.1573996454

  • वहीं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

lichousing.com/submit_resume.php?_ga=2.7374962.1367340675.1608339827-995379986.1573996454

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें