आने वाले साल 2021 के शुरूआती महीनों में ढेर सारी परीक्षाएं और उनके इंटरव्यू आयोजित होने की पूरी संभावना है. जहां आईबीपीएस द्वारा पीओ, एसओ और ग्रामीण बैंक पीओ की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, वहीं साल के तीसरे महीने यानी मार्च 2021 में इन परीक्षाओं के इंटरव्यू को आयोजित किया जाएगा. यहां देखें मार्च 2021 में होने जा रही परीक्षाओं की पूरी लिस्ट
IBPS PO के इंटरव्यू का हो सकता है आयोजन
जनवरी 2021 को आईबीपीएस पीओ पीटी की परीक्षा आयोजित करने वाला है. इस परीक्षा में वो छात्र शामिल नहीं होंगे जो पहले परीक्षा दे चुके हैं. ये परीक्षा उन्हीं लोगों के लिए होगी जिन्होंने बाद में रिक्त पदों के लिए अप्लाई किया है. इसी परीक्षा की मेंस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2021 को होने जा रहा है. इसके बाद अगले महीने यानी मार्च 2021 को इसके इंटरव्यू का आयोजन होने जा रहा है.
IBPS RRB PO Interview का हो सकता है मार्च 2021 में आयोजन
आईबीपीएस द्वारा 31 दिसंबर 2020 को ग्रामीण बैंक पीओ की प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इसी परीक्षा की मेंस परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2021 को होने जा रहा है. उम्मीद यही की जा रही है कि मार्च 2021 में ग्रामीण बैंक पीओ के लिए इंटरव्यू का आयोजन कर सकता है.
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का होगा आयोजन
रेलवे भर्ती बोर्ड 24 दिसंबर 2020 से 28 लाख लगभग उम्मीदवारों के लिए पहले चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. आरआरबी ने चरणबद्ध तरीके से परीक्षा लेने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए, परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक होने जा रही हैं. एडमिट कार्ड 24 दिसंबर 2020 से डाउनलोड होने की उम्मीद है. आपको बता दें आरआरबी एनटीपीसी का आयोजन दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक होने जा रहा है. मार्च के महीने में इस परीक्षा का अंतिम चरण आयोजित किया जाना है.
दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का होने वाला है आयोजन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 22 दिसंबर को सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा करेंगे. शिक्षा मंत्री 22 दिसंबर शाम चार बजे बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए चर्चा करेंगे. शिक्षा मंत्री ट्विटर और फेसबुक लाइव के जरिए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों और छात्रों की चिंताओं पर जवाब देंगे और परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा करने की भी उम्मीद है. इससे पहले सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हुए थे, जिनमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 में किये जाने की बात कही जा रही थी. जिस पर सीबीएसई ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि बोर्ड की तरफ से अभी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई कार्यक्रम और जानकारी साझा नहीं की गई है.
Posted By: Shaurya Punj