Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन जगहों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास के लिए भी मौका

Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर और असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) के कुल 292 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2021 11:43 AM

Sarkari Naukri 2021, Latest job News Updates: सरकारी विभागों में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन का शानदार मौका है. कई जगह अलग-अलग पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारकों के लिए अप्लाई करने का मौका है.

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में भरे जायेंगे असिस्टेंट के पद

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (बीएससीबी) ने असिस्टेंट (मल्टी-पर्पस) के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) में बेसिक डिप्लोमा होना चाहिए.

  • आयु सीमा : आयु 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए.

  • वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 11,765 से 31,540 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

  • चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

  • कैसे करें आवेदन : योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपी मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर पदों पर करें आवेदन

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर, मेंटेनर और असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) के कुल 292 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

योग्यता : स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

  • आयु सीमा : न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय है.

  • चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के जरिये किया जायेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल

  • एग्जाम भी होगा. स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साइको एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल, 2021 तय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एचसीएल में माइनिंग मेट और असिस्टेंट फोरमैन की वेकेंसी

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने माइनिंग मेट के 15 और असिस्टेंट फोरमैन के 11 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

योग्यता : माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या दसवीं पास उम्मीदवार माइनिंग मेट के लिए आवेदन कर सकते है. साथ ही माइंस फोरमैन सर्टिफिकेट और वैध फर्स्टएड सर्टिफिकेट होना चाहिए. असिस्टेंट फोरमैन के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

  • आयु सीमा : अधिकतम आयु 35 वर्ष तय है.

  • चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर.

  • आवेदन शुल्क : 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.

  • आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक अभ्यर्थी 5 अप्रैल, 2021 (शाम 5 बजे) तक अपने आवेदन एजीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) एचआर, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट, तहसील : बिसरा, पीओ-मलाजखंड, डिस्ट्रिक्ट : बालाघाट, मध्य प्रदेश-481116 के पते पर भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version