रेलवे रिक्रूटमट बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) आरआरबी एनटीपीसी फेज 2 सीबीटी परीक्षा (RRB NTPC Phase 2 CBT Exam) की तारीख जारी हो चुकी है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एनटीपीसी परीक्षा की तारीखें, शहर और यात्रा पास पहले क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आज जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा तिथि के आधार पर, परीक्षा से चार दिन पहले प्रवेश पत्र क्षेत्रीय साइटों पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों को 16 जनवरी को परीक्षा दी गई है, वे 12 जनवरी 2021 से क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे; आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 17 जनवरी, एडमिट कार्ड 13 जनवरी, 2021 से उपलब्ध कराए जाएंगे.
आरआरबी परीक्षा की तारीख और शहर की जांच करने के लिए लिंक की सक्रियता के संबंध में अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर उम्मीदवारों को मेल भेज रहा है. लिंक की सक्रियता की जानकारी भी इस पेज पर दी गई है.
यहां चेक करें अपना आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड
फेज 1 की परीक्षा फिलहाल चल रही है. परीक्षाएं लगभग सभी दिनों में 28 दिसंबर, 2020 से शुरू होती हैं. 13 जनवरी, 2021 को चरण 1 समाप्त होता है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, अब तक पेपर मध्यम रहा है. परीक्षा के अंकों को सामान्य किया जाएगा.
ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम सिटी, डेट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर लॉग-इन करें.
स्टेप 4: अपनी जानकारी चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
एग्जाम में पूछे जाएंगे ये सवाल, जानें- क्या होंगी गाइडलाइंस
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होगी. इसमें लगभग 23 लाख उम्मीदवार पहले चरण में शामिल होंगे.
RRB NTPC Phase-2 की मत्वपूर्ण तिथियां
-
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि – 16-01-2021
-
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि – 30-01-2021
-
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि – 06-01-2021 से पहले
-
RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021
Posted By: Shaurya Punj