Sarkari Naukri 2021 : रेलवे में 1 हजार से ज्यादा रिक्तियों का नोटिफिकेशन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2021 : चयनित उम्मीदवारों की भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में करने का काम रेलवे की ओर से किया जाएगा. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में पा सकते हैं.
-
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा
-
रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो 1664 रिक्तियां हैं
-
भर्ती के लिए 01 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं
Railway Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारतीय रेलवे में फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, कार्पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक और वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रेंटिसशिप का अवसर है. अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो 1664 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 01 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों की भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में करने का काम रेलवे की ओर से किया जाएगा. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में पा सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विस्तृत नोटिफिकेशन आप देख सकते हैं.
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अगस्त से ही जारी है. रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार 01 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. लेवल 1 के पदों पर सीधी भर्ती में उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत रिक्तियों में वरीयता भी देने का काम किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 18,000/- से 56,900/- रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रेलवे रखेगा.
Also Read: Sarkari Naukri 2021: 50 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है. वेल्डर, वायरमैन और कार्पेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी अप्लाई करने में सक्षम हैं. अनारक्षित कैटैगरी की बात करें तो इसके उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
यहां चर्चा कर दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.