SSC GD Constable Notification 2021: इंतजार खत्म, 10वीं पास युवाओं के लिए जारी हो सकता है एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

SSC GD Constable Notification 2021: एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती-2021 का नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. यह जानकारी एसएससी ने एक नोटिस जारी करके दी थी. 10वीं पास युवाओं के लिए पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती होने का शानदार मौका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2021 11:07 AM
an image

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती-2021 का नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. यह जानकारी एसएससी ने एक नोटिस जारी करके दी थी. 10वीं पास युवाओं के लिए पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती होने का शानदार मौका है.

SSC GD Constable Notification 2021: 25 मई को जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

पहले जारी किए गए परीक्षा के कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा की अधिसूचना 25 मार्च को जारी की जानी थी और एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 10 मई, 2021 तक जारी रखी जानी थी. कंप्यूटर आधारित एसएससी आयोजित करने की अस्थायी तारीख पहले दी गई जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त की थी। हालांकि, एसएससी अब मई के महीने में परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा करेगा.

SSC GD Constable Notification 2021: इन पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्तियां की जाती हैं.

SSC GD Constable Notification 2021: ये हैं चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में, उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक टेस्ट (PST) और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

SSC GD Constable Notification 2021: वेतनमान

कांस्टेबल जीडी का वेतनमान- 21700- 69100 / –

SSC GD Constable Notification 2021: योग्यता

शैक्षिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास

क्या है स्टाफ सेलेक्शन कमीशन

SSC फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं यह भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाला संगठन है. SSC विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का संचालन करने का एक सर्वोच्च निकाय है(SSC is an apex body responsible for conducting the recruitment process for different posts under various ministries and departments) SSC को पहले अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service Commission) कहा जाता था.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version