// // Sarkari Naukri 2021: 50 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri 2021: 50 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी

UP Anganwadi helper and worker vacancy/Sarkari Naukri 2021 - यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 9:12 AM
an image

UP Anganwadi helper and worker vacancy/Sarkari Naukri 2021 : उत्तर प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा पदों पर आंगनबाड़ी सहायिका और वर्कर्स की भर्तियां योगी सरकार करने जा रही है. न्यूनतम योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (UP Sarkari Naukri) पाने अच्छा अवसर है. यहां खास बात ये है कि इसके लिए न तो कोई आवेदन शुल्क देना है, न ही कोई परीक्षा या इंटरव्यू आवेदन करने वाले को देने की जरूरत होगी. यदि आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको केवल एक आवेदन फॉर्म भरना है और आपको आपकी मेरिट के आधार पर सीधी नौकरी यूपी सरकार देगी.

-जानें किन पदों पर हो रही है भर्ती

आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर (Anganwadi Worker)

मिनी आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर (Mini Anganwadi Worker)

आंगनवाड़ी हेल्पर (सहायिका) के पद पर (Anganwadi Helper)

-UP Anganwadi Eligibility: यूपी आंगनबाड़ी योग्यता की बात भी जानें

आंगनवाड़ी वर्कर की बात करें तो इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा/ हाई स्कूल पास होनी चाहिए

आंगनवाड़ी सहायिका की बात करें तो इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं कक्षा पास होनी चाहिए.

Also Read: RRC Group D Exam 2021: शुरू होने जा रहे हैं ग्रुप डी फेज 1 ऑनलाइन एग्‍जाम, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

बात उम्र सीमा (Age Limit) की : नये उम्मीदवारों के लिए कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 45 साल होने चाहिए. जो पहले भी आंगनबाड़ी हेल्पर या आंगनबाड़ी वर्कर के पद पर सेवा दे चुके हैं उनके लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 50 साल है.

जानें कैसे होगा चयन (UP Anganwadi selection process) : इन भर्तियों की बात करें तो इसके लिए न तो कोई परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू लेने का काम किया जाएगा. आवेदन पत्र में आपके द्वारा लगाये गए दस्तावेजों के सत्यापन और योग्यता परीक्षा (कक्षा 5वीं व 10वीं) में आपके द्वारा प्राप्त किये गये मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

यहां और कैसे करें अप्लाई (UP Anganwadi application form) : यहां चर्चा कर दें कि उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मई 2021 से ही जारी है. कई जिलों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नहीं बची है लेकिन हमीरपुर 17 अगस्त 2021 और संत कबीर नगर के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन फॉर्म भरने का काम अवेदक कर सकते हैं. balvikasup.gov.in पर आप जाकर पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. फिर फरे हुए फॉर्म का प्रिंट लेकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्टर्ड डाक से जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास भेज दें. ध्यान रहे कि अंतिम तारीख से पहले आपका आवेदन कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version