Sarkari Naukri 2021 : बेरोजगारों को सरकार ने दी खुशखबरी, 50 हजार पदों पर होने जा रही है भर्तियां, देखें डिटेल्स

Sarkari Naukri 2021 : यदि आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri ) की तैयारी कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां... सूबे की योगी सरकार राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है.UPSSSC recruitment 2021, upsssc,gov.in, Uttar Pradesh

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2021 6:57 AM
an image

यदि आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri ) की तैयारी कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… सूबे की योगी सरकार राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है.

खबरों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की नई भर्ती प्रक्रिया पर सहमति जताने का काम कर दिया है. आयोग इन पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्ररंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने की प्रक्र‍िया आने वाले दिनों में शुरू कर देगा. यही नहीं चयन आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित उन 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो माह में जारी करने का काम करेगा.

जानें पदों का ब्यौरा : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मानें तो परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती होगी. इसी प्रकार राजस्व परिषद में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों, कृषि निदेशालय में प्राविधिक सहायक-ग्रुप -सी के 1817 पद जबकि राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक के 1137 पद पर भर्ती आयोग करेगा. आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में सहायक लेखाकार के 1068 पद, गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पद, वन विभाग में वन रक्षक के 694 पद, प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक के 622 पद के साथ-साथ चिचित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ के 456 पदों पर रिक्त जगहों को भर्ती कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

आवेदन की घोषणा : चयन आयोग की मानें तो अभ्यर्थियों की नियुक्तियों का आधार द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली होगा. अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले पीईटी की परीक्षा ली जाएगी जो दो घंटे की होगी. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न के जवाब देने होंगे. प्रश्न का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी.

Also Read: RRB Group D 2021 Cut Off: रेलवे की ‘ग्रुप डी’ परीक्षा के लिए इतने मार्क्स लाने पर होगी ज्वाइनिंग, जारी होने जा रहा है स्टेज 1 के एक्जाम का शेड्यूल

गलत जवाब पर क्या : एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक काटने का काम किया जाएगा. पीईटी का रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर आयोग जारी करेगा जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए कॉल किया जाएगा. आयोग इन भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द करने की तैयारी कर रहा है.

पदों के हिसाब से योग्यता: पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित करने का काम आयोग करेगा. स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट सहित तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए आयोग अलग-अलग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अलग करने का काम करेगा. यदि आपका चयन मुख्य परीक्षा में हो जाता है तो नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version