Sarkari Naukri: बिहार में मद्य निषेध सिपाही की बंपर वैकेंसी, 365 पदों पर आवेदन की तारीख जारी, जानें वेतन
Sarkari Naukri 2022: बिहार में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधीन मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर बहाली निकली है. 19 दिसम्बर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस व मद्य निषेध विभाग लगातार सक्रिय हो चुका है. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अब ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शराब मामले में की जा रही है. वहीं केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्यनिषेध सिपाही के पद पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.
बिहार में पुलिस विभाग के अंदर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) का एक सुनहरा मौका सामने है. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधीन मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए बहाली निकली है. इसके लिए 19 दिसम्बर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2022 है.
अभ्यर्थियों को इस बहाली में शामिल होने के लिए इंटर पास (12वीं) होना अनिवार्य है. इसके अलावा भी अन्य शर्तें इसमें निर्धारित की गई है. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र वैध पाए जाएंगे, उनके लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में चयनीत अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा.
विभाग में मद्यनिषेध सिपाही का वेतनमान लेवल 3 (21,700- 53,000) बताया गया है. बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड से निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी रहित व सहित दोनों) प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी भी योग्य माने जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक डिग्री भी योग्य होगी. हालांकि अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विज्ञापन को एकबार भली-भांति पढ़ लें.(https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Advt-02-2021-PC.pdf)
बता दें कि बिहार सरकार ने उत्पाद, निबंधन और मद्य निषेध विभाग की कमान सख्त मिजाज आईएएस अधिकारी के के पाठक को सौंपी है और उन्हें विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है. जिसके बाद शराब मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. मद्यनिषेध विभाग लगातार इसे लेकर सक्रिय दिखी है. वहीं विभाग के अंदर अब सिपाहियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan