Sarkari Naukri 2022, JSSC Recruitment: 900 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी,इंटरमीडिएट पास छात्र ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022, JSSC Recruitment: झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में निम्नवर्गीय लिपिक, लिपिक, आशुलिपिक सह निजी सहायक, कार्यालयसहायक सह लेखापाल, लेखा लिपिक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर आपरेटर आदि पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए 20 मई से 19 जून तक उम्‍मीदवार आनलाइन फार्म भर सकेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 4:07 PM
an image

Sarkari Naukri 2022, JSSC Recruitment: नौकरी चाहने वालों, को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई हैं.

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 मई से 19 जून तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे. इस परीक्षा के माध्यम से 991 पदों पर नियुक्ति होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन फार्म भरनेवाले अभ्यर्थी 22 जून मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे. 25 जून तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किया जा सकेगा. आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि में संशोधन 26 जून से 30 जून तक हो सकेगा.

JSSC Recruitment 2022: जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

कुल 991 पदों पर नियुक्ति होगी, जिनमें 5 पद बैकलॉग के और 986 पद नियमित हैं.

किस विभाग में कितने पदों पर होगी नियुक्ति नियमित

नियुक्ति नगर विकास विभाग : 370

कल्याण विभाग : 104

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (प्रशिक्षण) : 144

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (नियोजन) : 77

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) : 36

वाणिज्यकर विभाग : 97

परिवहन : 104

खान : 45

बैकलाग परिवहन विभाग : 05

JSSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 20-05-2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19-06-2022

परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 22-06-2022

एडिट करने की अंतिम तिथि: 26-06-2022 से 30-06-2022

JSSC Recruitment 2022: कोई पीटी नहीं, सिर्फ एक परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरस्‍तरीय ग्रेड सी परीक्षा में पीटी नहीं होगी. चयन का आधार सिर्फ मुख्य परीक्षा होगी, जवाब ओएमआर शीट दिया जा सकेगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. सही उत्तर देने पर एक प्रश्न के लिए तीन अंक मिलेंगे. निगेटिव मार्किंग के तौर पर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्‍मीदवारों से एक अंक की कटौती कर ली जाएगी.

JSSC Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवार अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट @jssc.nic.in पर जाएं

  • आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें

  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं

  • बिना किसी गलती के आवेदन पत्र भरें

  • सभी प्रासंगिक दस्तावेज संलग्न करें

  • ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करें

  • अपने आवेदन जमा करें

Exit mobile version