लाइव अपडेट
आर्मी स्कूल टीचर वैकेंसी: रजिस्ट्रेशन का तरीका जानें
सबसे पहले awesindia.com पर जाकर रजिस्टर करें.
प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फिल करने पर आपको दोनों ही जगह ओटीपी मिलेगा.
ओटीपी भरने के बाद आपकी प्रोफाइल रजिस्टर हो जाएगी.
रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें.
मांगे गये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आखिर में ऑनलाइन फीस भरें.
आर्मी स्कूल टीचर वैकेंसी: आज से आवेदन शुरू
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त यानी आज से awesindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. टीचर्स के पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2022 है.
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से टीचर्स की वैकेंसी
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमरी टीचर्स के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए AWES की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
झारखंड में टीचर्स की होगी बंपर भर्ती
झारखंड मे एजुकेशन सेक्टर को मजबूत करने के लिए कैबिनेट ने प्राइमरी स्कूल के लिए इंटरमीडिएट ट्रेंड सहायक आचार्य (असिस्टेंट टीचर्स) के 28,825 पदों और मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएट ट्रेंड सहायक आचार्य के 29,175 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार Rajasthan Police की ऑफिशियल वेबसाइट- police.rajasthan.gov.in जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SSC CGL टियर 2 की आंसर-की जारी
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी CGL के टियर 2 परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
डीआरडीओ में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई
अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके पास डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ में जॉब करने का शानदार मौका है. लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.
भारतीय सेना में नौकरी पाने का मौका
भारतीय सेना की ओर से 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम- 48 भर्ती, 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है.इश भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट अपडेट
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए उम्मीदवार लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं. कयास लग रहे हैं कि कल रिजल्ट की घोषणा हो सकती है हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि जारी नहीं हुई है. इससे संबंधित नोटिफिकेशन आने पर आपको यहां पहले सूचना दी जाएगी.
कई विभागों में भर्ती
सरकारी नौकरी तलाश रहे युवा छात्र उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर आई है. राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के कई विभागों व मंत्रालयों में बंपर भर्तियां निकली हैं. इन भर्ती परीक्षा की मदद से राज्य और केंद्र सरकार की वैकेंसी को भरा जाना है. इसके लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन कर सकेंगे. जॉब्स संबंधी अपडेट्स को यहां चेक कर सकते हैं.
स्टेनोग्राफर ग्रुप सी व डी पदों की भर्ती
एसएससी स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होने चाहिए. इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में पकड़ भी होनी चाहिए और चयन प्रक्रिया की बात करें तो सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार के लिए स्किल टेस्ट आयोजित होगा. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार सिलेक्शन डायरेक्ट स्टेनोग्राफर पद पर किया जाएगा.