Sarkari Naukri: सुनील कुमार झा, रांची- झारखंड राज्य के 189 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 2079 शिक्षकों और कर्मचारियों के पद सृजित होंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पद सृजन के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षक, लिपिक और आदेशपाल के भी पद सृजित होंगे. राज्य गठन के बाद से पहली बार स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के पद का भी सृजन हो रहा है.
राज्य के हाइस्कूलों में अब तक कंप्यूटर शिक्षक का पद सृजित नहीं था. इन विद्यालयों को मध्य विद्यालय से हाइस्कूल में अपग्रेड किया गया था. हाइस्कूलों में शिक्षकों के पद सृजन को लेकर कमेटी बनी थी. कमेटी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए पद सृजन का प्रस्ताव तैयार किया था. जिसमें कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजन की भी आवश्यकता बतायी थी. राज्य में मैट्रिक स्तर पर कंप्यूटर की परीक्षा तो ली जाती थी, लेकिन अब तक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित नहीं थे.
आदेशपाल व लिपिक के एक-एक पद : 189 विद्यालयों में आदेशपाल लिपिक की भी नियुक्ति की जाएगी, इसके लिए विद्यालयों में एक-एक पद का सृजन किया गया है.
राज्य के हाइस्कूल में पद सृजन में विद्यार्थियों की संख्या को भी आधार बनाया जायेगा. 189 विद्यालयों में शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. उनमें भाषा के लिए तीन शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. इसके अलावा विज्ञान व समाज अध्ययन के लिए दो-दो शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. वहीं कंप्यूटर शिक्षक के लिए एक पद सृजित किया गया है.
पद सृजन के प्रस्ताव के अनुरूप विज्ञान व समाज अध्ययन विषय में दो विषय की पढ़ाई के लिए एक शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी. इसके तहत गणित व भौतिकी विषय के लिए एक और रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषय के लिए एक शिक्षक की नियुक्ति होगी. इसी प्रकार इतिहास व नागरिक शास्त्र के लिए एक शिक्षक नियुक्त किये जाएंगे, जबकि भूगोल विषय के लिए अलग से शिक्षक की नियुक्ति होगी.
पद सृजन एक नजर में
प्रधानाध्यापक 189
भाषा शिक्षक 567
गणित/ भौतिकी 189
रसायन /जीव विज्ञान 189
समाज अध्ययन 378
कंप्यूटर 189
लिपिक 189
आदेशपाल 189
राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक मध्य विद्यालय में भी शिक्षकों के पद सृजित किये जा रहे हैं. विद्यालयों में शिक्षकों के 71000 पद सृजित किये जा रहे हैं. विभागीय स्तर पर पद सृजन के प्रस्ताव को सहमति मिल गयी है. इसे पद वर्ग समिति को भेजा गया है .पद सृजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि 189 हाइस्कूल में शिक्षक के साथ-साथ प्रधानाध्यापक व कर्मियों के पद सृजित किये जा रहे हैं. राज्य के हाइस्कूल में पहली बार कंप्यूटर शिक्षक का भी पद सृजित किया गया है. राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे तकनीकी शिक्षा से भी जुड़ें, इसके लिए स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 71000 शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया चल रही है. 125 प्लस टू स्कूलों में भी शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे.
Posted by: Pritish Sahay