Sarkari Naukri: बंगाल में 89 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, ऑनलाइन विवरण जमा करने की तारीख बढ़ी

Sarkari Naukri: बंगाल सरकार 89,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयार है. हालांकि, जिस भर्ती में तीन महीने लगने थे, उसमें एक साल लग गया. इसका कारण जनहित याचिका है़ खैर देर जितनी भी हुई हो फिलहाल नौकरी पाने वालों के लिए यह खुशखबरी है.टेट पास सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन विवरण जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 3:30 PM

Sarkari Naukri: राज्य सरकार 89,000 शिक्षकों की भर्ती करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, जिस भर्ती में तीन महीने लगने थे, उसमें एक साल लग गया. इसका कारण जनहित याचिका है. खैर, देर जितनी भी हुई हो, सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह खुशखबरी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि हम नौकरी देना चाहते हैं और कुछ लोग नौकरियां रोकने में लगे हुए हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार जब भी रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करती है, इसे लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में जनहित याचिका (पीआइएल) दायर कर दी जाती है. राज्य सरकार खाली पदों को भरने के लिए तैयार है, लेकिन कानून का सहारा लेकर बार-बार इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

जल्द ही बंगाल में होगी 89 हजार शिक्षकों की भर्ती

मुख्यमंत्री ने 2011 के बाद तृणमूल के दौर में बने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का जिक्र किया. उन्होंने आने वाले दिनों में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में कहा, ”स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 2 लाख 63 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. 10 हजार विश्वविद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. अन्य 89 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.” नौकरी देने को लेकर ममता बनर्जी ने भी अपनी सरकार की इच्छा जाहिर की है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने नियुक्ति समिति के दो पूर्व सदस्यों को किया गिरफ्तार

कौशल विभाग में प्रशिक्षित युवकों को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री ने भर्ती के बारे में कहा, “मैं अगले 15 दिनों में कौशल विभाग के प्रशिक्षण वाले 30,000 बच्चों को भर्ती पत्र सौंपूंगी.” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कौशल विकास के माध्यम से नौकरी चाहने वालों को प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा, राज्य सरकार ने नौकरी चाहने वालों की तलाश करने वाली सभी कंपनियों के लिए एक पोर्टल बनाया है.

पाठ्यक्रम में शामिल होगी ‘नैतिक शिक्षा

मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है उनका मानना है कि इसे पठन पाठन में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से कहा कि नैतिक चरित्र निर्माण पर अलग सिलेबस होना चाहिए और छात्रों को है, जहां हर दिन इसकी शिक्षा देनी चाहिए. चरित्र निर्माण पर एक सिलेबस रहना उचित है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता बनर्जी का बड़ा बयान- दोषी को सजा मिले, ‘मीडिया ट्रायल’ मंजूर नहीं

टेट पास सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन विवरण जमा करने की तारीख बढ़ी

टेट-2014 के पास सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन (online) विवरण जमा करने की तारीख बढ़ा दी गयी है . इस संबंध में वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एडुकेशन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टेट-2014 पास सर्टिफिकेट जारी करने के लिए ऑनलाइन विवरण जमा करने की तारीख बढ़ाकर 30 सितम्बर 2022 तक कर दी गयी है. कुछ उम्मीदवारों को अपने विवरण जमा करने में मुश्किलें हो रही हैं जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version