Sarkari Naukri, Allahabad High Court Recruitment 2020: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निकाली लॉ क्लर्क के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri, Allahabad High Court Recruitment 2020, Government Exam Updates: इलाहाबाद हाई कोर्ट (AHC) ने लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) वैकेंसी रिक्रूटमेंट ( इलाहाबाद हाई कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2020 ) हेतु एक संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है. हाई कोर्ट ऑफ़ इलाहाबाद द्वारा एक वर्ष के लिए संविदात्मक नियुक्ति के लिए योग्य फ्रेश लॉ ग्रेजुएट उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2020 के तहत 102 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 2:54 PM

Allahabad High Court Recruitment 2020: इलाहाबाद हाई कोर्ट (AHC) ने लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) वैकेंसी रिक्रूटमेंट ( इलाहाबाद हाई कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2020 ) हेतु एक संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है. हाई कोर्ट ऑफ़ इलाहाबाद द्वारा एक वर्ष के लिए संविदात्मक नियुक्ति के लिए योग्य फ्रेश लॉ ग्रेजुएट उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2020 के तहत 102 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इलाहाबाद हाई कोर्ट वैकेंसी 2020 के लिए ऑफलाइन माध्यम से 19 जुलाई 2020 से 08 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते है. इस इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और अन्य पात्रता विवरण निम्नवत दिए गए AHC भर्ती 2020 अधिसूचना में उपलब्ध है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2020 के बारे में अन्य जानकारी :

  • विभाग का नाम : इलाहाबाद हाई कोर्ट (High Court of Allahabad)

  • विज्ञापन संख्या : 01/ Law Clerk (Trainee)/20

  • रिक्त पदों की संख्या : 102 पद

  • पद का नाम : लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु)।

  • नौकरी का प्रकार : उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी

  • नौकरियों की श्रेणी : हाई कोर्ट जॉब्स

  • आवेदन की अंतिम तिथि : 08 अगस्त 2020

  • आवेदन का तरीका : ऑफलाइन

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.allahabadhighcourt.in .

  • नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान

  • लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) 102 ₹ 15,000 / – (प्रति माह)

    इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

  • शैक्षिणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी लॉ कॉलेज या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में तीन साल का प्रोफेशनल / फाइव ईयर इंटीग्रेटेड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

आयु सीमा (01.07.2020 को) : इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए, हालाँकि SC, ST, OBC, PWD और Women को सरकार की तरफ से छूट दी जाएगी.

राष्ट्रीयता : भारतीय

चयन प्रक्रिया : इलाहाबाद हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) के पद के लिए अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को ₹300 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस आवेदन शुल्क का भुगतान इलाहाबाद में रजिस्ट्रार जनरल, न्यायिक उच्च न्यायालय के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.

इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन में प्रकाशित आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी [जन्म तिथि, मार्कशीट और सर्टिफिकेट, और दो सेल्फ अटेचेड लिफाफे (आकार 5 “x10”) 40 रुपये] Speed Post के साथ आवेदन पत्र Registrar General, High Court of Judicature at Allahabad पते पर भेजें.

AHC Law Clerk Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 19 जुलाई 2020.

  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 08 अगस्त 2020.

  • Allahabad High Court Bharti 2020 – महत्वपूर्ण लिंक

Next Article

Exit mobile version