23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Exam 2021 Postponed: कोरोना के कारण भारतीय स्टेट बैंक स्थगित की परीक्षा, जानिए अब कब आयोजित होंगे एक्जाम

SBI Exam Date 2021 Postponed: भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ sbi.co.in/careers पर विज्ञापन संख्या 2021-22/04 के खिलाफ लिपिक संवर्ग पदों में फार्मासिस्ट के लिए परीक्षा तिथि स्थगित कर दी है. 23 मई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा को महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है, संशोधित परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ sbi.co.in/careers पर विज्ञापन संख्या 2021-22/04 के खिलाफ लिपिक संवर्ग पदों में फार्मासिस्ट के लिए परीक्षा तिथि स्थगित कर दी है. 23 मई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा को महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है, संशोधित परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए कुल 67 रिक्तियों की घोषणा की गई है. SBI फार्मासिस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मई 2021 को जारी किया गया था.

SBI Exam Date 2021 Postponed: महत्वपूर्ण जानकारियां

एसबीआई क्लर्क फार्मासिस्ट भर्ती 2021

  • संगठन का नाम : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

  • पद का नाम : लिपिक संवर्ग में फार्मासिस्ट

  • रिक्तियां : 67

  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ दिनांक : 13 अप्रैल 2021

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 मई 2021

  • आवेदन मोड : ऑनलाइन

  • श्रेणी : बैंक नौकरियां

  • नौकरी का स्थान : भारत भर में

  • चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार

  • आधिकारिक साइट : sbi.co.in

SBI Exam Date 2021 Postponed: आयोजन तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन : 13 अप्रैल 2021 से शुरू होता है

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 मई 2021

  • कॉल लेटर / एडमिट कार्ड जारी : 10 मई 2021

  • ऑनलाइन परीक्षा : स्थगित

  • परिणाम : अभी अधिसूचित किया जाना है

SBI Exam Date 2021 Postponed: पात्रता मानदंड

शिक्षा योग्यता (01/01/2021 के अनुसार)

i) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से एसएससी या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और फार्मेसी में न्यूनतम डिप्लोमा (डी.फार्मा) या

ii) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिग्री (बी फार्मा / एम फार्मा / फार्मा डी) या फार्मेसी में समकक्ष डिग्री

SBI Exam Date 2021 Postponed: आयु सीमा (31/12/2020 तक)

अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष

SBI Exam Date 2021 Postponed: कार्य अनुभव (01/01/2021 के अनुसार)

डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता के मामले में- फार्मासिस्ट या कंपाउंडर के रूप में तीन साल का न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अनुभव. दुर्घटनाओं के लिए स्वतंत्र रूप से प्राथमिक उपचार देने की क्षमता आवश्यक है

या

बी फार्मेसी / एम फार्मेसी शैक्षिक योग्यता के मामले में- फार्मासिस्ट या कंपाउंडर के रूप में एक वर्ष का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनुभव. दुर्घटनाओं के लिए स्वतंत्र रूप से प्राथमिक उपचार देने की क्षमता आवश्यक है

SBI Exam Date 2021 Postponed: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: रुपये। 750/- (सूचना शुल्क सहित आवेदन शुल्क)

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: शून्य

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें