Sarkari Naukri: नाबार्ड में सहायक प्रबंधक की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 15 अगस्त

नाबार्ड में सहायक प्रबंधक की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित किया गया है.

By Vishnu Kumar | July 28, 2024 4:42 PM

नाबार्ड की ओर से ग्रेड ए की पदों पर भर्ती जारी कि गई है. इस भर्ती के तहत कुल 102 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं.

विस्तार में

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. नाबार्ड के द्वारा सहायक प्रबंधक के रिक्त पदों के लिए कुल 102 वैकेंसी जारी कि गई है.

पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे संबंधित वेबसाइट पर जाकर पदानुसार देख सकते हैं. वहीं आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होने चाहिए.

चयन प्रक्रिया

  • इस भर्ती परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से होकर गुजरना होगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साइकोमेट्रीक टेस्ट
  • इंटरव्यू

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में शुल्क का भुगतान करें.

नाबार्ड के द्वारा सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी की श्रेणी में आने वाले आवेदक को 150 भुगतान करना होगा. वहीं अन्य सभी श्रेणियों के लिए 850 रूपए निर्धारित किया गया है.

आवेदन कैसे करें

  • 1. सबसे पहले Nabard के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

also read- Sarkari Naukri : रेलवे में जुनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी, 30 जुलाई से कर सकते हैं अप्लाई

Next Article

Exit mobile version