Sarkari Naukri : एमपी में आईटीआई वालों के लिए ट्रेनिंग ऑफिसर्स की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के द्वारा तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के लिए ट्रेनिंग ऑफिसर्स की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित किया गया है.
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से भोपाल में ट्रेनिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
विस्तार में
जो उम्मीदवार आईटीआई में सर्टिफिकेट कोर्स कर चुके हैं. उन उम्मीदवारों को सूचित किया जाताहै कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के द्वारा तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के लिए ट्रेनिंग ऑफिसर्स के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करदी गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित किया गया है. ट्रेनिंग ऑफिसर्स की भर्ती के लिए कुल 450 पदों पर वैकेंसी जारी कि गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही आईटीआई/ b.tech इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक पदानुसार भर्ती के लिए डिग्रीका होना आवश्यक है. आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क जमा करें.
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 560 रुपये |
ओबीसी | 310 रुपये |
एससी | 310 रुपये |
एसटी | 310 रुपये |
फॉर्म अप्लाई कैसे करें –
1. सबसे पहले के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- Sarkari Naukri: एमपी में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की तिथि देखें
Also read- Sarkari Naukri : रेलवे में पैरामेडिकल के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी, 17 अगस्त से आवेदन शुरू