Sarkari Naukri,Armed Forces Medical Services Recruitment 2020: आर्म्ड फोर्स में मेडिकल ऑफिसर के 300 पदों पर आवेदन का मौका, जल्दी करें आवेदन

Sarkari Naukr, Government Job Updates, Short Service Commission (SSC) in Armed Forces Medical Services, Vacancy in Armed Forces Medical Services : आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज में शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) के तहत मेडिकल ऑफिसर के 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. पात्र पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

By दिल्ली ब्यूरो | July 20, 2020 6:46 PM
an image

Sarkari Naukri: आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज में शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) के तहत मेडिकल ऑफिसर के 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. पात्र पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद : 300

एसएससी मेडिकल ऑफिसर

  • पुरुष : 270

  • महिला : 30

शैक्षणिक योग्यता : आवेदक के पास इंडियन मेडिकल काउंसिल अधिनियम 1956 की तीसरी अनुसूची के प्रथम/ द्वितीय अनुसूची या भाग II में शामिल चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए. साथ ही किसी भी राज्य चिकित्सा परिषद/ एमसीआई से स्थायी पंजीकरण होना चाहिए. राज्य चिकित्सा परिषद/ एमसीआई / एनबीई द्वारा मान्यताप्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा : आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गयी है. आयु की गणना 31 दिसंबर, 2020 के आधार पर की जायेगी.

वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को शुरुआती दौर में 61,300 रुपये एवं एमएसपी 15,500 रुपये + एचआरए दिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. साक्षात्कार दिल्ली में एआरएमवाई हॉस्पिटल (आर एंड आर), दिल्ली कैंट में 31 अगस्त, 2020 आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जायेगा.

आवेदन शुल्क : इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये अदा करने होंगे.

ऐसे करें आवेदन : पात्र उम्मीदवार 16 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Exit mobile version