Sarkari Naukri, BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली व्याख्याता और प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

BPSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Update : बिहार लोक सेवा आयोग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में व्याख्याता के पद के लिए 119 और बिहार सरकार में प्रिंसिपल के पद के लिए 25 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 7:46 PM
an image

BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में व्याख्याता के पद के लिए 119 और बिहार सरकार में प्रिंसिपल के पद के लिए 25 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है.

व्याख्याता पद के लिए पात्रता:

प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E / B.Tech / B.s / B.sc (Eneg). निचली आयु सीमा 21 वर्ष है. पद के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

चयन प्रक्रिया:

  • अकादमिक रिकॉर्ड और शोध कार्य (20 अंक)

  • प्रासंगिक शाखा में B.Tech/ B.E /B.S/B.Sc(Engg।) में प्राप्त अधिकतम 10 अंक (1096 प्रतिशत प्रतिशत अंक)

  • अधिकतम 5 अंक (प्रासंगिक शाखा में M.Tech/M.E/M.S में प्राप्त प्रतिशत अंक का 5%)

  • पीएचडी- 5 अंक

  • लिखित परीक्षा (उद्देश्य) (40 अंक) के माध्यम से कार्य ज्ञान और शिक्षण कौशल का मूल्यांकन – एक उद्देश्य परीक्षा होगी जिसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी स्ट्रीम के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग (GATE) का सिलेबस लागू होगा

  • साक्षात्कार- (15 अंक)

  • कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर लगे लेक्चरर के लिए (25 अंक)

  • अनुबंध पर काम कर रहे उम्मीदवारों को वेटेज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत व्याख्याता के पद के आधार पर और न्यूनतम पात्रता मानदंड- प्रति वर्ष 05 अंक – (अधिकतम 25 अंक)

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • पंजीकरण – 7 से 25 अगस्त

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 अगस्त

  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर

  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि – 11 सितंबर शाम 5 बजे तक

प्रधानाचार्य पद के लिए पात्रता

प्रासंगिक अनुशासन (इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी से संबंधित शाखा) में स्नातक या मास्टर स्तर पर पीएचडी और प्रथम श्रेणी। टीचिंग / रिसर्च / इंडस्ट्री में न्यूनतम 16 वर्ष का अनुभव, जिसमें से कम से कम 3 वर्ष पीएचडी अनुभव और 5 वर्ष का अनुभव होड के स्तर से नीचे नहीं होगा.

या

प्रासंगिक अनुशासन (इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी से संबंधित शाखा) में स्नातक या मास्टर स्तर पर प्रथम श्रेणी.

और टीचिंग / रिसर्च / इंडस्ट्री में न्यूनतम 20 वर्ष का अनुभव, जिसमें से 5 वर्ष का अनुभव होड के स्तर से नीचे न हो.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • पंजीकरण – 7 से 25 अगस्त

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 अगस्त

  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर

  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि – 11 सितंबर शाम 5 बजे तक

आधिकारिक अधिसूचना देखें

दोनों पदों के लिए आवेदन करने का लिंक 7 अगस्त को सक्रिय हो जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

Exit mobile version