Sarkari Naukri: बीआरएलआरसी में बंपर वैकेंसी, क्लर्क समेत 10101 पदों पर भर्ती, सैलरी समेत डिटेल जानें

बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लाया है. हाल में बीआरएलआरसी ने विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण क्लर्क समेत 10101 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता व आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

By Prachi Khare | April 27, 2023 1:15 PM

Sarkari Naukri 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (बीआरएलआरसी) ने विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के कुल 10101 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप इन पदों के लिए 12 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्यता, सैलरी, वैकेंसी, फीस समेत पूरी डिटेल आगे पढ़ें.

वैकेंसी

कुल पद 10101
विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी 355
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 758
विशेष सर्वेक्षण अमीन 8244
विशेष सर्वेक्षण क्लर्क 744

शैक्षणिक योग्यता

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी के लिए मान्यताप्राप्त और संबंधित राज्यों के एसबीटीइ रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और सरकारी/रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संगठनों में कम से कम दो वर्ष का अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पद पर संबंधित राज्यों के एआइसीटीइ द्वारा अनुमोदित और एसबीटीइ रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त करने के साथ न्यूनतम दो साल का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी की गयी अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए आयु सीमा 21 से 31 वर्ष, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए 18 से 31 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

वेतन

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी के लिए 59,000 रुपये, विशेष सर्वेक्षण अमीन पद के लिए 31,000 रुपये, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए 36,000 रुपये और विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए 25,000 रुपये के साथ अन्य भत्ते प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये प्रतिमाह देने होंगे.   

Also Read: Admission Alert: इस सप्ताह इन संस्थानों में प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन
ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bceceboard.bihar.gov.in/pdf_Pros/PROS_DLRS23.pdf

Also Read: AIIMS NORCET 2023: एनओआरसीइटी के लिए आवेदन शुरू, भरे जायेंगे 3055 पद, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया डिटेल जानें

Next Article

Exit mobile version