Loading election data...

Sarkari Naukri : रेलवे में जुनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी, 30 जुलाई से कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 7934 वैकेंसी जारी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

By Vishnu Kumar | July 24, 2024 9:20 AM
an image

रेलवे में जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से 30 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते हैं.

7934 पदों पर वैकेंसी जारी

वे उम्मीदवार जो रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की रेलवे में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 7934 वैकेंसी जारी की गई है. जिसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है. रेलवे के द्वारा जारी अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 30 जुलाई निर्धारित कि गई है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कि अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तक है.

पात्रता मापदंड

वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाह रहे हैं उन उम्मीदवारों को बीई, बीटेक या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा का डिग्री होना चाहिए.

आयु सीमा- इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकत्तम आयु 36 वर्ष होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानिपूर्वक भरने के बाद ही अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य 500 रुपये
ओबीसी500 रुपये
ईडब्ल्यूएस 500 रुपये
एससी 250 रुपये
एसटी250 रुपये
महिला250 रुपये

Sarkari Naukri : भर्ती विवरण

आवेदन शुरू करने की तिथि 30 जुलाई से
आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त तक
कुल वैकेंसी की संख्या 7934
आयु सीमा18 वर्ष से 36 वर्ष
पद का नाम जूनियर इंजीनियर

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले RRB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

ALSO READ – ITBP : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती जारी, 28 जुलाई से होंगे आवेदन शुरू

ALSO READ – UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पॉलिटेक्निक लेक्चर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी, 23 जुलाई से आवेदन शुरू

Exit mobile version