Sarkari Naukri for 12th Pass: जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जूनियर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट और अकाउंट जैसे कुल 90 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इस वैकेंसी में 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार तक अप्लाई कर सकते हैं, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती में विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है, जैसे कि अगर आप अकाउंटेंट की पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास एमकॉम की डिग्री होनी चाहिए साथ ही आपको किसी कंपनी के साथ 5 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस होना चाहिए या फिर आपके पास बीकॉम की डिग्री के साथ 7 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएट होने चाहिए, साथ ही आपके पास इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. और अगर आप जूनियर इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करते हैं तो आप 12वीं पास होने चाहिए और इसके साथ आपके पास 3 साल का एक्सपीरियंस होना भी अनिवार्य है. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए 30 साल की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में खास छूट तय की गई है.
किस आधार पर होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इन 4 प्रमुख तरीकों से होगा:
- सीबीटी
- टाइपिंग टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- ट्रेड टेस्ट
कितना होगा वेतन?
इस भर्ती में अलग पदों के अनुसार वेतन तय की गई है, पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 21,500 से लेकर 1,15,000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा, इसके अलावा उन्हें कुछ विशेष अलाउंस भी दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन:
- सबसे पहले jutecorp.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प को चुनें.
- अपने डिटेल्स फिल कर के रजिस्टर करें और फॉर्म भर दें.
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान होते ही आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, नीतीश सरकार द्वारा 7,559 पदों को मंजूरी
Also Read: Sarkari Naukri: SAIL में बिना परीक्षा दिए मिलेगी 2.50 लाख रुपए प्रति माह वेतन वाली नौकरी