कर्मचारी चयन आयोग ने 3261 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी.
SSC GD Constable 2021 | twitter
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्तूबर है. रात 11 बजकर 30 मिनट तक ही फीस जमा हो सकेगी. बैंक चालान के जरिए आवेदन शुल्क 01 नवंबर तक जमा किया जा सकता है.
सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका | twitter
कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में होने की संभावना है. अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है. उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है. प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
sarkari naukri 2021 | twitter
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 271 विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी. विभिन्न श्रेणी के पदों की आवश्यकता और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तीन अलग-अलग परीक्षाएं होंगी.
Sarkari Naukri 2021 | twitter
आयोग की इस भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
sarkari naukri 2021 | twitter
भर्ती के लिए हाईस्कूल पास होना न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है. आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
10th pass job | twitter
आवेदन ssc.nic.in के जरिये किया जा सकता है. इसके लिए 100 रुपये का शुल्क लगेगा. एससी-एसटी, दिव्यांग और ईएसएम श्रेणियों के साथ-साथ महिलाओं को भी शुल्क भुगतान से छूट दी जाएगी.
ssc vacancy 2021 | twitter
आयोग द्वारा 3261 पदों की भर्ती में से अनारक्षित 1366 पद हैं. ईडब्ल्यूएस के लिए 381, एससी के लिए 477, एसटी के लिए 249, ओबीसी के लिए 788 पद निर्धारित हैं. बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है.
ssc recruitment 2021 | twitter
एसएससी की 3261 पदों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के 400 से अधिक पद, रिसर्च असिस्टेंट के 146 और जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के 62 पद शामिल हैं.
ssc exam 2021 | twitter