Sarkari Naukri, IBPS RRB Admit Card 2020: तय दिनों पर ही होगी ग्रामीण बैंक की परीक्षा, आईबीपीएस ने जारी किया एडमिट कार्ड, जानिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैसे ली जाएगी परीक्षा

IBPS RRB Admit Card 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल I (PO) का एडमिट कार्ड 08 सितंबर 2020 @ ibps.in पर जारी कर दिया है। प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2020 है. आईबीपीएस सितंबर 2020 में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. आईबीपीएस आरआरबी 2020 (IBPS RRB 2020) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2020 8:03 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल I (PO) का एडमिट कार्ड 08 सितंबर 2020 @ ibps.in पर जारी कर दिया है। प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2020 है. आईबीपीएस सितंबर 2020 में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 (IBPS RRB Admit Card 2020):

आईबीपीएस आरआरबी 2020 (IBPS RRB 2020) PO (ऑफिसर स्केल I) के लिए जारी किया गया है. ऑफिसियल स्केल I और 19 वीं, 20 वीं और 26 सितंबर 2020 को ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के लिए 12 वीं और 13 सितंबर को प्रीलिम्स आयोजित होने वाली है.

आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 (IBPS RRB Admit Card 2020) : महत्वपूर्ण तिथियाँ

आईबीपीएस आरआरबी 2020 (IBPS RRB 2020) गतिविधि आईबीपीएस आरआरबी 2020 तिथि (अंतरिम)

  • पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण – रद्द

  • प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर (ऑफिसर स्केल 1) : 08 सितंबर 2020

  • IBPS RRB (आईबीपीएस आरआरबी) 2020 प्रारंभिक परीक्षा

  • (अधिकारी स्केल- I) : 12 वीं और 13 सितंबर 2020

  • IBPS RRB (आईबीपीएस आरआरबी) 2020 प्रीलिम्स परीक्षा (ऑफिस असिस्टेंट) एग्जाम डेट: 19, 20 और 26 सितंबर 2020

  • IBPS RRB (आईबीपीएस आरआरबी) 2020 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम : अक्टूबर 2020

  • एकल परीक्षा (अधिकारी स्केल II और III) : 18 अक्टूबर 2020

  • अधिकारी स्केल I (मेन्स परीक्षा) : 18 अक्टूबर 2020

  • अधिकारी सहायक (मेन्स परीक्षा) : 31 अक्टूबर 2020

  • अधिकारी स्केल- I, II और III नवंबर 2020 के लिए IBPS RRB साक्षात्कार

  • अनंतिम आवंटन (अधिकारियों के लिए स्केल I, II और III

  • और कार्यालय सहायक) : जनवरी 2021

आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 (IBPS RRB Admit Card 2020) डाउनलोड करने के चरण:

  • आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा

  • यहां आपको अपना “पंजीकरण आईडी” और “जन्म तिथि / पासवर्ड” दर्ज करना होगा।

  • कैप्चा दर्ज करें

  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें

  • कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • अपने भविष्य के संदर्भ के लिए आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड / कॉल लेटर 2020 को बचाने के लिए प्रिंट / डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 (IBPS RRB Admit Card 2020) के साथ ले जाने के लिए दस्तावेज:

  • एडमिट कार्ड के साथ, फोटो पहचान का प्रमाण भी आवश्यक रूप से परिवादी को दिखाया जाना चाहिए

  • फोटो पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हो सकते हैं

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाने की आवश्यकता है

IBPS RRB New Social Distancing Norms 2020:

इस बार, परीक्षा केंद्र अपनी दीवारों पर उम्मीदवार के रोल नंबर और कक्ष या लैब नंबर को प्रदर्शित नहीं करेंगे. उम्मीदवारों को उनके लैब नंबर के बारे में सूचित किया जाएगा जिसमें उन्हें परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और आईडी के सत्यापन के समय परीक्षा में बैठने की आवश्यकता है.

अभ्यर्थियों को केवल कुछ वस्तुओं को उनके साथ नीचे सूचीबद्ध स्थल पर ले जाने की अनुमति होगी:

  • मास्क (मास्क पहनना अनिवार्य है)

  • दस्ताने

  • व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल

  • व्यक्तिगत हाथ प्रक्षालक (50 मिलीलीटर)

  • एक साधारण कलम

  • परीक्षा से संबंधित दस्तावेज (कॉल पत्र / एडमिट कार्ड, मूल में आईडी कार्ड, आईडी कार्ड की फोटोकॉपी, आदि)

  • कॉल लेटर / एडमिट कार्ड को फोटो आईडी की फोटोकॉपी के साथ लाया जाना चाहिए. मूल आईडी (फोटोकॉपी के समान) को भी सत्यापन के लिए लाया जाना है. आईडी और कॉल लेटर / एडमिट कार्ड पर नाम बिल्कुल समान होना चाहिए

  • Scribe कैंडिडेट्स के मामले में – Scribe form विधिवत भरा और हस्ताक्षर किए हुए फोटोग्राफ के साथ

Next Article

Exit mobile version