Sarkari Naukri, IBPS RRB Exam Date 2020: आईबीपीएस ग्रामीण बैंक परीक्षा कि तिथि घोषित, जानिए कब से शुरू होंगे एक्जाम
IBPS RRB Exam Date 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Update: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 12,13,19,20 और 26 सितंबर को ग्रामीण बैंक के क्लर्क और पीओ की प्री परीक्षा का आयोजिन किया जाएगा.
IBPS RRB Exam Date 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 12,13,19,20 और 26 सितंबर को ग्रामीण बैंक के क्लर्क और पीओ की प्री परीक्षा का आयोजिन किया जाएगा. मेंस परीक्षा का अयोजन 18 अक्टूबर (पीओ) और 31 अक्टूबर (क्लर्क) को आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि आईबीपीएस बैंकिग की परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से करता है
आईबीपीएस (IBPS) निम्नलिखित ग्रुप A और B पदों के लिए भर्ती आयोजित करता है:
-
आईबीपीएस (IBPS) निम्नलिखित ग्रुप A और B पदों के लिए भर्ती आयोजित करता है:
-
आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय)
-
आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) अधिकारी स्केल I (सहायक प्रबंधक)
-
आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) ऑफिसर स्केल- II (जनरलिस्ट एंड स्पेशलिस्ट)
-
आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB)अधिकारी स्केल III (वरिष्ठ प्रबंधक)
आईबीपीएस (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) 2020 को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा और COVID-19 रोग के चल रहे संकट के रूप में ध्यान में रखते हुए, IBPS IBPS RRB प्रारंभिक या मेन्स परीक्षाओं के लिए “सोशल डिस्टेंसिंग मोड ऑफ कंटक्ट” का पालन करेगा। IBPS ने IBPS RRB अधिसूचना पीडीएफ में परीक्षा केंद्रों पर सभी एहतियाती कदम उठाने की घोषणा की है.
आईबीपीएस आरआरबी 2020 अधिसूचना
आईबीपीएस ने आरआरबी की अधिसूचना जारी की थी। कैलेंडर तिथियों के अनुसार, IBPS RRB के लिए अधिसूचना 30 जून 2020 को जारी कर दी गई थी। IBPS RRB के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद, ऑनलाइन आवेदन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है.
आईबीपीएस आरआरबी रिक्ति 2020 (IBPS RRB Vacancy 2020)
-
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) – 4624
-
अधिकारी स्केल I (सहायक प्रबंधक) – 3800
-
अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) – 837
-
अधिकारी स्केल II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी) – 58
-
अधिकारी स्केल II (चार्टर्ड एकाउंटेंट) – 26
-
अधिकारी स्केल II (विधि अधिकारी) – 26
-
अधिकारी स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर) – 3
-
अधिकारी स्केल II (विपणन अधिकारी) – 8
-
अधिकारी स्केल II (कृषि अधिकारी) – 100
-
अधिकारी स्केल III – 156
-
कुल रिक्ति – 9638
बैंकिंग कार्मिक और चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel & Selection) ने ग्रामीण बैंकों (RRBs) में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस ग्रामीण 2020 परीक्षा (IBPS RRB 2020) नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती के तहत 10,000 रिक्तियां (vacancies) जारी की गई थी.