12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, IBPS RRB PO And Clerk Recruitment 2020: हिंदी भाषी क्षेत्र के छात्र इन राज्यों से करें ग्रामीण बैंक के लिए आवेदन, 21 जुलाई के पहले करें अप्लाई

Sarkari Naukri, IBPS RRB PO And Clerk Recruitment 2020: बैंकिंग कार्मिक और चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel & Selection) ने ग्रामीण बैंकों (RRBs) में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस ग्रामीण 2020 परीक्षा (IBPS RRB 2020) नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के तहत 10,000 रिक्तियां (vacancies) जारी की गई हैं. आईबीपीएस (IBPS) ने विभिन्न पदों जैसे ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल -2, ऑफिसर स्केल-3 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए रिक्तियां जारी की हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे आवेदन के लिए सबसे बेहतर राज्य कौन सा है. लेकिन आपको यह बात दिमाग में बैठा लेनी चाहिए कि अंत में सब कुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.

Sarkari Naukri, IBPS RRB PO And Clerk Recruitment 2020: बैंकिंग कार्मिक और चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel & Selection) ने ग्रामीण बैंकों (RRBs) में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस ग्रामीण 2020 परीक्षा (IBPS RRB 2020) नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के तहत 10,000 रिक्तियां (vacancies) जारी की गई हैं. आईबीपीएस (IBPS) ने विभिन्न पदों जैसे ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल -2, ऑफिसर स्केल-3 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए रिक्तियां जारी की हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे आवेदन के लिए सबसे बेहतर राज्य कौन सा है. लेकिन आपको यह बात दिमाग में बैठा लेनी चाहिए कि अंत में सब कुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.

आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क 2020 भर्ती के लिए सबसे अच्छा राज्य कौन सा है?

जब हम इस प्रश्न का उत्तर ढूढ़ते हैं तो हमें दो पहलु मिलते हैं. पहला यह कि एक ऐसे राज्य से आवेदन करें जहाँ सबसे अधिक रिक्तियां हैं, वैकेंसी (vacancy) ज्यादा होंगी तो चयन की संभावना उतनी ही अधिक होगी और कट-ऑफ कम होगी. दूसरा पहलु यह है कि आपको अपने होम टाउन वाले राज्य का चुनाव करना चाहिए. नहीं तो एक बार चयनित होने के बाद आप जिस राज्य से चयनित होते है पूरी लाइफ आपको वही रहना होगा. इस लिए अगर आप अपने घर के करीब रहना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य से आवेदन करना चाहिए.

IBPS RRB 2020: ऑफिसर स्केल-I

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में रिक्तियों की संख्या इस वर्ष कुल 1787 है जो किसी भी अन्य राज्य से अधिक है. ऐसे में उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य से आवेदन भर सकते हैं. लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश से नहीं हैं और अपने होम टाउन के आसपास जॉब चाहते हैं तो आपको अपने राज्य से आवेदन देना चाहिए. इस वर्ष सबसे कम वैकेंसी (vacancies) पुदुचेरी में है जो सिर्फ 1 है.

IBPS RRB 2020: ऑफिस असिस्टेंट

IBPS ने IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन में ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए भी सबसे अधिक रिक्तियां उत्तर प्रदेश के लिए ही जारी की है. IBPS RRB 2020 ऑफिस असिस्टेंट के लिए उत्तर प्रदेश में 2109 रिक्तियां जारी की गई हैं. वहीँ अरुणांचल प्रदेश में सबसे कम 6 रिक्तियां हैं.

आईबीपीएस आरआरबी रिक्ति 2020 (IBPS RRB Vacancy 2020)

  • कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) – 4624

  • अधिकारी स्केल I (सहायक प्रबंधक) – 3800

  • अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) – 837

  • अधिकारी स्केल II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी) – 58

  • अधिकारी स्केल II (चार्टर्ड एकाउंटेंट) – 26

  • अधिकारी स्केल II (विधि अधिकारी) – 26

  • अधिकारी स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर) – 3

  • अधिकारी स्केल II (विपणन अधिकारी) – 8

  • अधिकारी स्केल II (कृषि अधिकारी) – 100

  • अधिकारी स्केल III – 156

  • कुल रिक्ति – 9638

ऐसे करें IBPS RRB 2020 में आवेदन

  • चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं

  • चरण 2: “सीआरपी आरआरबी-आईएक्स के तहत आईबीपीएस आरआरबी के लिए यहां आवेदन करें” पर क्लिक करें

  • चरण 3: सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें

  • चरण 4: आवेदन पत्र भरें

  • चरण 5: स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

  • चरण 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • चरण 7: पुष्टिकरण पृष्ठ सबमिट करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें