Bihar Sarkari Naukri: बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, नीतीश सरकार द्वारा 7,559 पदों को मंजूरी

बिहार में सरकारी नौकरी पाने का खास मौका, नीतीश सरकार ने बीते दिनों अपने एक बैठक में 7,559 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

By Pushpanjali | September 13, 2024 12:36 PM
an image

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरियों को लेकर एक अलग ही भावना बनी रहती है, इस जिले के अधिकतम लोग सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे रहते हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने एक बार फिर से ये जारी कर दिया है कि जल्द ही 7,559 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. मंगलवार को एक बैठक हुई थी जहां मंत्रिमंडल द्वारा 7,559 पदों के लिए प्रस्ताव रखा गया था जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई.

इन विभागों में होगी नियुक्ति

बिहार में योजना एवं विकास विभाग में सरकार द्वारा एमएलए एमएलसी फंड के अंतर्गत होने वाले कामों के सुपरविजन और मॉनिटरिंग के लिए कुल 350 सिविल इंजीनियरों की भर्ती होगी. हालांकि फिलहाल इनकी बहाली आउटसोर्सिंग स्कीम के तहत की जाएगी.

पीएचडी विभाग में भरे जाएंगे इतने पद

बिहार सरकार द्वारा पास किए गए इस स्कीम के अंतर्गत पीएचडी विभाग में विभिन्न योजनाओं के लिए 350 सिविल इंजीनियर को बहाल किया जाएगा, और जानकारियों के मुताबिक सरकार की ओर से इनपर 13 करोड़ से अधिक का सालाना खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा.

Also Read: Sarkari Naukri: केंद्रीय सुरक्षा बलों में 39,481 पदों पर बहाली, देखें डिटेल्स

इन विभागों के लिए भी जल्द होगी नियुक्ति

इस स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग में 231 असिस्टेंट इंजीनियरों की बहाली होगी. जल संसाधव विभाग में 56 पदों पर नियुक्ति होगी, साथ ही कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के संचालन कार्य के लिखे 91 प्रबंधक, और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी के लिए 60 प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Also Read: Sarkari Naukri: SAIL में बिना परीक्षा दिए मिलेगी 2.50 लाख रुपए प्रति माह वेतन वाली नौकरी

Also Read: Bihar Jobs: बिहार में मैट्रिक पास लोगों के लिए नौकरी की भरमार, 18000 तक मिलेगा वेतन

Exit mobile version