Indian Air Force Rally 2020 में 12वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, झारखंड समेत इन राज्यों के युवा 28 नवंबर तक ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें Exam Date, पद, सैलरी, चयन प्रक्रिया व अन्य

Sarkari Naukri 2020, Indian Air Force Rally 2020, IAF Recruitment, 7th Pay Commission: इंडियन एयर फोर्स में बंपर भर्तियां निकलने वाली है. आईएएफ रैली (IAF Rally 2020) के जरिए 12वीं पास के लिए ग्रुप X पद पर यह वैकेंसी निकलने वाली है, ऐसे में इच्छुक युवाओं के लिए सरकारी जॉपाने का सुनहरा मौका है. इसकी रैलियां दिसंबर माह में उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के युवाओं के लिए आयोजित होंगी. इसके लिए उम्मीदवार को 27 नवंबर 2020 की सुबह 11 बजे से 28 नवंबर 2020 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन प्री रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आइये जानते है विस्तार से...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2020 11:45 AM

Sarkari Naukri 2020, Indian Air Force Rally 2020, IAF Recruitment, 7th Pay Commission: इंडियन एयर फोर्स में बंपर भर्तियां निकलने वाली है. आईएएफ रैली (IAF Rally 2020) के जरिए 12वीं पास के लिए ग्रुप X पद पर यह वैकेंसी निकलने वाली है, ऐसे में इच्छुक युवाओं के लिए सरकारी जॉपाने का सुनहरा मौका है. इसकी रैलियां दिसंबर माह में उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के युवाओं के लिए आयोजित होंगी. इसके लिए उम्मीदवार को 27 नवंबर 2020 की सुबह 11 बजे से 28 नवंबर 2020 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन प्री रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आइये जानते है विस्तार से…

दरअसल, दिसंबर में आयोजित होने वाली भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का हिस्सा बनने के लिए आपको airmenselection.cdac.in पर जाकर उपरोक्त समय सीमा के भीतर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है. लेकिन, याद रहे 12वीं भी साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए. आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में ये भर्ती रैलियां 10 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की जायेंगी. आइये जानते हैं योग्यता, पद, भर्ती रैली की तिथि, चयन का तरीका समेत अन्य जानकारियां…

दिल्ली व उत्तराखंड में एयरफोर्स भर्ती रैली का डिटेल

  • प्री रजिस्ट्रेशन की तिथि: 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक

  • आयु सीमा: उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए

  • रैली तिथि: 10-19 दिसंबर 2020

  • दिल्ली में रैली का पता: 2 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन, नई दिल्ली

दिल्ली एयरफोर्स भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन यहां से देखें

(https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/rally/NEW%20DELHI%20RALLY%20GP%20’X’.pdf)

उत्तर प्रदेश में एयरफोर्स भर्ती रैली का डिटेल

  • प्री रजिस्ट्रेशन तिथि: 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक

  • आयु सीमा: उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए

  • रैली तिथि: 10-19 दिसंबर 2020

  • भर्ती रैली का पता: 3 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन कानपुर (उत्तर प्रदेश)

यूपी रैली का पूरा नोटिफिकेशन यहां से देखें

(https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/rally/BIHTA,%20PATNA%20RALLY%20GP%20’X’.pdf)

मध्य प्रदेश में एयरफोर्स भर्ती रैली का पूरा डिटेल

  • प्री रजिस्ट्रेशन तिथि: 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक

  • आयु सीमा: अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो

  • रैली तिथि: 10-19 दिसंबर 2020

  • रैली का पता: 15 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, श्यामाला हिल्स, भोपाल

मध्य प्रदेश रैली का पूरा नोटिफिकेशन यहां से देखें

(https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/rally/BHOPAL%20RALLY%20GP%20’Y’.pdf)

झारखंड में एयरफोर्स भर्ती रैली का पूरा डिटेल

  • प्री रजिस्ट्रेशन तिथि: 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक

  • आयु सीमा: अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो

  • रैली तिथि: 10-19 दिसंबर 2020

  • रैली का पता: 10 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, बिहटा, पटना (बिहार)

झारखंड रैली का पूरा नोटिफिकेशन यहां से देखें

(https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/rally/BIHTA,%20PATNA%20RALLY%20GP%20’X’.pdf)

Also Read: Sarkari Naukri 2020: SBI में अप्रेंटाइस पद के लिए 8500 वैकेंसी, जानें स्टेट वाइज पोस्ट डिटेल, आवेदन का तरीका, Salary व अन्य जानकारियां
तमिलनाडु में एयरफोर्स भर्ती रैली का पूरा डिटेल

(तमिलनाडु, पांडिचेरी, अंडमान निकोबार के युवाओं के लिए)

  • प्री रजिस्ट्रेशन तिथि: 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक

  • आयु सीमा: अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो

  • रैली तिथि: 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020

  • रैली का पता: इंदिरा गांदी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, पांडिचेरी

तमिलनाडु रैली का पूरा नोटिफिकेशन यहां से देखें

(https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/rally/PUDUCHERRY%20RALLY%20GP%20’Y’.pdf)

Also Read: Chandra Grahan 30 November 2020 किस राशि के लिए खतरनाक ? जानें किस मुहूर्त में पड़ेगा, किस देश में दिखेगा, क्या है सूतक काल समय व अन्य जानकारियां
ग्रुप X में टेक्निकल पद के लिए चयन प्रक्रिया

ग्रुप X में टेक्निकल पद के लिए चयन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा. जिसमें उम्मीदवारों को दौड़ लगाना होगा, पुश-अप, सिट-अप और स्कॉट्स करने होंगे. इस फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल अभियर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जिसके बाद लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-1 के लिए बुलाया जाएगा. इसमें भी पास करने वाले अभियर्थियों को फाइनली एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-2 के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, आपको बता दें कि प्रक्रिया में एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर शामिल नहीं है.

Also Read: Rashifal, Panchang: जानें से मेष से मीन तक का विकेंड राशिफल, पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त, इसी आधार पर बनाएं दिन भर की योजनाएं
Also Read: Wedding Dates In 2020-21: 25 को देवउठनी एकादशी के साथ बजने लगेगी शहनाई, 11 दिसंबर के बाद अप्रैल 2021 तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version