Sarkari Naukri: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पोस्ट पर 510 से भी अधिक पदों की भर्ती निकली है. इस परीक्षा का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाएगा, जेएसएससी इस भर्ती के लिए झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता नियुक्ति परीक्षा आयोजित करेगा. इस नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आप jssc के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. ऐसे में जानें इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां.
किस वर्ग के लिए कितने पद
बता दें, कि इस नियुक्ति में कुल 510 पद होंगे जिसमें अनारक्षित वर्ग के लोगों को लिए 230 पद है, एससी के लिए 133 पद हैं, एसटी के लिए 44 पद हैं, अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए 7 पद हैं और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 51 पद निर्धारित किए गए हैं.
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
इस नियुक्ति परीक्षा का पैटर्न ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगा इसका मतलब ये है कि आप कंप्यूटर और ओएमआर दोनों में से किसी विकल्प के जरिए परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा एक ही पाली में होगी, इसमें सवाल एमसीक्यू फॉर्म में होंगे और हर एक सवाल तीन अंक का होगा. एक गलत जवाब के लिए एक नंबर की निगेटिव मार्किंग होगी. पेपर की बात करें तो पहला पेपर भाषा ज्ञान का होगा और दूसरा पेपर जनजातीय या क्षेत्रीय भाषा का होगा और जो तीसरा पेपर है वो सामान्य अध्ययन का होगा, परीक्षा के लिए हर एक पेपर में 30% अंक लाने होंगे, और जो पहला पेपर होगा वह आपका क्वालीफाइंग होगा. क्षेत्रीय भाषा के पेपर को छोड़कर बाकी सारे पेपर इंग्लिश में होंगे. परीक्षा कुल तीन शिफ्ट में होगी जिसमें हर शिफ्ट कुल 2 घंटे की होगी, बात करें कि कौन सा पेपर कितने नंबर का होगा तो पहला पेपर यानि कि भाषा ज्ञान 120 प्रश्नों का होगा, दूसरा क्षेत्रीय भाषा का पेपर 100 अंक का होगा और तीसरा पेपर भी 120 प्रश्नों का होगा जिसमें हर एक प्रश्न तीन अंक का होगा.
Also Read: HSSC 2024 : कॉन्स्टेबल की पदों पर वैकेंसी जारी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
कितनी होगी वेतन
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के इस वैकेंसी की अगर वेतन की बात करें तो यह पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर आधारित होगा जिसके अनुसार प्रति माह वेतन 18,000 से 56,990 रुपए होगा.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में चौकीदार की भर्ती, मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी