Sarkari Naukri, India post recruitment, Grameen sewak last date : ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevaks) बनने का अच्छा मौका है. ओडिशा पोस्टल सर्किल और तमिलनाडु पोस्टल सर्किल (Tamil Nadu postal circle recruitment) में बम्पर भर्तियां निकली हैं. भारतीय डाक विभाग (India Post Office Recruitment 2020) के तहत ग्रामीण डाक सेवक (Dak Sevak) बनने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है और इसी क्रम में कुल 5222 वैकेंसी निकाली गयी है. खास बात यह है कि इसके लिए न तो इंटरव्यू लिया जाना है और न ही परीक्षा होगी. कैसे करें अप्लाई (how do I apply for postal recruitment 2020), क्या है सैलरी (what is the salary of Gramin Dak Sevak) जानें सब कुछ
जिनमें ओडिशा पोस्टल सर्किल के लिए 2060 वैकेंसी. जबकि, तमिलनाडु पोस्टल सर्किल में 3162 भर्तियां निकाली गयी हैं. इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तारीख महीने के अंत तक यानि 30 सितंबर तक दी गयी है. इसके लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार जिन्हें इस पोस्ट के लिए आवेदन करना है उन्हें, appost.in/gdsonline या indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
खबरों की मानें तो इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जायेगी और न ही किसी तरह का इंटरव्यू होना है. इसका चयन मेरिट के आधार पर होगा या 10वीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंक के आधार पर होगा. आपको बता दें कि अगर कोई उम्मीदवार बीटेक, होल्डर भी क्यों न हो, उच्च शिक्षा के आधार पर कोई रियायत नहीं मिलेगी. चयन सिर्फ और सिर्फ 10वीं मार्क्स के आधार पर ही होगा.
– ब्रांच पोस्टमास्टर,
– असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और
– डाक सेवक
– इसे भरने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
– आपको बता दें कि अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष की छूट दी जा रही है. जबकि, ओबीसी को तीन साल. वहीं, दिव्यांगों को 10 साल तक की छूट दी गई है.
– कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए,
– इससे संबंधित कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी जरूरी है. याद रहे ये सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से ही होनी चाहिए. कम से कम 60 दिनों का बेसिक कोर्स होना चाहिए.
– जिन्होंने दसवीं या बारहवीं या उच्च शिक्षा कंप्यूटर विषय को लेकर किया है उन्हें इस मामले में छूट दी गयी है.
– उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
– 10वीं में मैथ्स और अंग्रेजी में उम्मीदवार का पास होना अनिवार्य है,
– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी उनका आकलन भी 10वीं के परिणाम पर ही होगा,
– स्थानीय भाषा की नॉलेज और 10वीं में इससे पास अनिवार्य है.
– जीडीएस बीपीएम : 12,000-14,500 रुपये
– जीडीएस एबीपीएम/डाक सेवक : 10,000-12,000 रुपये
– मेरिट सूची बनाने के लिए उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदनों का चयन सबसे पहले किया जाएगा.
– उसके बाद, 10वीं में प्राप्त अंक के आधार पर अंतिम चयन होगा.
पदों के चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों एक माह के अंदर संबंधित पोस्ट ऑफिस शाखा वाले गांव में रहना होगा और वहीं से संबंधित प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
डाक विभाग द्वारा मिलने वाले वेतन के अलावा भी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को एक और प्रमाण देना होगा. जिसके अनुसार उन्हें यह दिखाना होगा की उनके आय का स्रोत केवल डाक विभाग नहीं बल्कि कुछ और भी है. इस प्रमाण को भी उन्हें चयन के 30 दिनों के अंदर दे देना होगा.
जीडीएस बीपीएम पद पर चुने गए उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट ऑफिस पर संबंधित गांव में पोस्ट ऑफिस के संचालन के की जानकारी उपलब्ध और सुनिश्चित करानी होगी. इसे भी चयन के 30 दिनों के भीतर ही करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इस लिंक को कर करें https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p1/reference.aspx और आवेदन भरें.
Posted By : Sumit Kumar Verma