26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, India Post Recruitment 2020: डाक विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri, India Post Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट या पोस्ट ऑफिस ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ग्रामीण दाव सेवा (जीडीएस) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए अंतिम तिथि 21 जुलाई और 05 अगस्त 2020 है.

Sarkari Naukri, India Post Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट या पोस्ट ऑफिस ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ग्रामीण दाव सेवा (जीडीएस) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए अंतिम तिथि 21 जुलाई और 05 अगस्त 2020 है.

किन राज्यों के पोस्टल सर्किल में निकली वैकेंसी

  • मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 2,834

  • राजस्थान पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 3,262

  • जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 442

  • ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल पदों की संख्या- 6,538

इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश क्षेत्र के आवेदन की अंतिम तिथि केवल उन उम्मीदवारों के लिए बढ़ा दी है जिन्होंने पहले से ही मध्य प्रदेश सर्कल के लिए रद्द किए गए पदों के लिए आवेदन किया है जैसा कि गलियारे में उल्लेख किया गया है.

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से ऑनलाइन इंडिया पोस्ट भर्ती 2020 आवेदन कर सकते हैं और इंडिया पोस्ट जीडीएस पंजीकरण के लिए इंडिया पोस्ट आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं.

कुल 6538 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 3262 पद राजस्थान में, 2834 मप्र पोस्टल सर्किल में और 442 जम्मू-कश्मीर में हैं। यह भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के पदों के लिए की जा रही है। ) और डाक सेवक.

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए और कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए.

उम्मीदवार रिक्ति विवरण, वेतन, आवेदन की अंतिम तिथि जीडीएस ऑनलाइन आवेदन लिंक आदि की जांच कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.

आयु सीमा

ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

ऐसे होगा चयन

मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल, राजस्थान पोस्टल सर्किल और जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें