Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना कर रहा विभिन्न पदों पर नियुक्ति, दसवीं पास छात्र भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना 12 से 24 मार्च, 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय, कटक में एक भर्ती रैली आयोजित कर रहा है. भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 जनवरी 2021 से शुरू हो चुका है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 को या उससे पहले joinindianarmy.nic.in पर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 4:03 PM

भारतीय सेना 12 से 24 मार्च, 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय, कटक में एक भर्ती रैली आयोजित कर रहा है. भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 जनवरी 2021 से शुरू हो चुका है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 को या उससे पहले joinindianarmy.nic.in पर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

12 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक 24 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक पुरी, भद्रक, कटक, खोरदा, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, जगत्सिंगपुर, केंद्रपाड़ा और नयागढ़ जिलों के पात्र उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली का स्थान और स्थल की पुष्टि बाद में की जाएगी. COVID-19 महामारी की स्थिति के अनुसार, “आधिकारिक अधिसूचना पढ़ता है.

सेना भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार की पंजीकृत ईमेल-आईडी पर रैली शुरू होने से 15 दिन पहले भेज देगी. भर्ती अभियान सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडसमैन और सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आयोजित किया जा रहा है.

पद का नाम – सैनिक क्लर्क /स्टोर कीपर टेक्नीकल

सैनिक (जीडी):

– आयुसीमा 17-1/2 से 21 वर्ष

-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

-45 फीसदी आंकों साथ 10वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों

सैनिक (टेक्निकल):

-आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष

-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

-50 फीसदी आंकों साथ 10+2वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 40% अंकों हों

सैनिक (ट्रेड्समैन 10वीं पास)

– आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष

-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

-10वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों

सैनिक (ट्रेड्समैन 8वीं)

– आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष

-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

-8वीं पास, साथ ही सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों

तमिलनाडु में 19 जनवरी से खुलेंगे 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल

Next Article

Exit mobile version