लाइव अपडेट
राजस्थान के बिजली विभाग जारी करने वाली है 9000 पदों के लिए आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
राजस्थान विद्युत विभाग प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों (RVUNL, RVPN, JVVNL, AVVNL & JDVVNL) में करीब 9000 पदों पर बम्पर भर्ती करने जा रहा है. विभाग जल्द ही राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2020 हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी करेगा. राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2020 के तहत कुल मिलाकर लगभग नौ हजार पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें दो हजार पद जेईएन व एईएन के लिए, करीब एक हजार पद लेखाकार एवं लेखाधिकारी के लिए तथा छह हजार पद तकनीकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के होंगे.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में व्याख्याता की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त, 2020 से शुरू हुई. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 सितंबर, 2020 तक या उससे पहले bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2020 है.
सशस्त्र सीमा बल ने निकाली 1541 कॉन्सटेबल पदों के लिए नियुक्ति
कोरोनावायरस के कारण हुई लॉकडाउन की प्रक्रिया के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है, कई सारे सरकारी संगठन ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), ने पे-मैट्रिक्स लेवल-2 में कॉन्सटेबल रैंक पर विभिन्न ट्रेड्स की रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है.
रेलवे में 4499 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, चयन बिना किसी परीक्षा के
इंडियन रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अप्रेंटिस के लिए 4499 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इन रिक्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2020 तक सबमिट कर दें.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर होगी भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स
यूपीपीबीपीबी यानी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर या इसके समकक्ष पदों पर रिक्तियों को बढ़ाने से सम्बंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नए नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 6130 पदों की जगह अब यूपीपीबीपीबी 9534 पदों पर सब इंस्पेक्टर या समकक्ष की भर्ती करेगा.
CGPSC ने State Service Mains एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस मेन्स एग्जाम 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब इस परीक्षा के सिए 17 अगस्त से 23 अगस्त 2020 के मध्य अप्लाई किया जा सकता है. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है.