Loading election data...

Sarkari Naukri, Kendriya Resham Board Recruitment 2020: केंद्रीय रेशम बोर्ड ने निकाली वैज्ञानिक एवं सहायक के पदों की वैकेंसी, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Sarkari Naukri, Kendriya Resham Board Recruitment 2020, Government Job, Government Job Updates: केंद्रीय रेशम बोर्ड (Central Silk Board) ने केन्द्रीय रेशम बोर्ड वैज्ञानिक भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन जारी किया है। सेंट्रल सिल्क बोर्ड (CSB) द्वारा वैज्ञानिक एवं सहायक (तकनीकी) के 79 रिक्त पदों को भरने के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (सीधी भर्ती) हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी केन्द्रीय रेशम बोर्ड भर्ती 2020 के लिए सीएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.csb.gov.in) के माध्यम से 17 जून 2020 से 24 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस सेंट्रल सिल्क बोर्ड रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 3:05 PM

Sarkari Naukri, Kendriya Resham Board Recruitment 2020: केंद्रीय रेशम बोर्ड (Central Silk Board) ने केन्द्रीय रेशम बोर्ड वैज्ञानिक भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन जारी किया है। सेंट्रल सिल्क बोर्ड (CSB) द्वारा वैज्ञानिक एवं सहायक (तकनीकी) के 79 रिक्त पदों को भरने के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (सीधी भर्ती) हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी केन्द्रीय रेशम बोर्ड भर्ती 2020 के लिए सीएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.csb.gov.in) के माध्यम से 17 जून 2020 से 24 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस सेंट्रल सिल्क बोर्ड रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है.

केन्द्रीय रेशम बोर्ड भर्ती 2020 की की अन्य जानकारी जानकारी:

  • बोर्ड का नाम : केंद्रीय रेशम बोर्ड (Central Silk Board)

  • मंत्रालय का नाम : वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार

  • विज्ञापन संख्या : केरेबो/02/2020

  • रिक्तियों की कुल संख्या : 79 पद

  • नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स

  • आवेदन करने की तिथि : 17 जून 20 से 24 जुलाई 20 तक

  • आवेदन करने का तरीका : ऑनलाइन

  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.csb.gov.in

  • नौकरी का स्थान : पूरे भारत में

शेक्षणिक योग्यता :

  • वैज्ञानिक सी के लिए : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर अपाधि

  • वैज्ञानिक बी के लिए : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान/ कृषि विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि

  • वैज्ञानिक बी (CSRI यूनिट) के लिए : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वस्त्र प्रद्योगिकी में इंजीनियरिंग स्नातक अथवा प्रद्योगिकी स्नातक

  • सहायक (तकनीकी) के लिए : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ कीट विज्ञान/ प्राणी विज्ञान/ वनस्पति विज्ञान/ कृषि / रेशम / उत्पादन /रसायन में द्वतीय श्रेणी स्नातक अपाधि अथवा समतुल्य योग्यता

आयु सीमा : 17 जुलाई 2020 को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30, 35 और 40 वर्ष से अधिक नहीं हिनी चाहिए। पद वार आयु सीमा निम्नानुसार है :पद का नाम अधिकतम आयु

  • वैज्ञानिक ‘सी’ 40 वर्ष

  • वैज्ञानिक ‘बी’ 35 वर्ष

  • सहायक (तकनीकी) 30 वर्ष

  • राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए

वेतनमान

रु. 67700-208700/- (लेवल-11) एवं रु. 56100-177500/- (लेवल-10)

  • चयन प्रक्रिया : इस सेंट्रल सिल्क बोर्ड रिक्रूटमेंट 2020 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / ऑनलाइन टेस्ट एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा

  • आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है

केन्द्रीय रेशम बोर्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केन्द्रीय रेशम बोर्ड वैज्ञानिक भर्ती 2020 (Kendriya Resham Board Bharti 2020) हेतु सेंट्रल सिल्क बोर्ड (CSB) की ऑफिसियल वेबसाइट (www.csb.gov.in) के माध्यम से 17 जून 2020 से 24 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

केन्द्रीय रेशम बोर्ड वैकेंसी 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भ तिथि : 17 जून 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 17 जुलाई 2020 से 24 जुलाई 2020 तक बढ़ी

Next Article

Exit mobile version