इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय ने रोजगार समाचार में एक विज्ञापन प्रकाशित किया है जिसमें सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-ग्रेड- II / कार्यकारी परीक्षा -2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. IB, MHA, भारत सरकार में 2000 ACIO-II / Exe रिक्तियों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयु, शैक्षिक योग्यता, जाति / श्रेणी आदि के संदर्भ में उम्मीदवारों की पात्रता अंतिम तिथि पर निर्धारित की जाएगी. इन पदों के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू होंगे और आवेदन प्रक्रिया के बारे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर चेक कर पाएंगे। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है.
IB ACIO 2020 Exam: आईबी की परीक्षा के लिए कौन कर सकता है आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो में रिक्त पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए. स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर पाएंगे बशर्ते उनका अंतिम परिणाम 9 जनवरी 2021 तक जारी हुआ होना चाहिए. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों (ओबीसी, एससी/एसटी) और अन्य के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है.
IB ACIO 2020 Exam: परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवार को तीन शहरों में से अपनी पसंद के अनुसार उसे आवंटित किए गए तीन केंद्रों में से एक में टीयर- I में उपस्थित होना है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा. बिना अंक वाले प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
IB ACIO 2020 Exam: पहले इंटेलीजेंस ब्यूरो की भर्ती को फर्जी बताया गया था
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार की तरफ से बीते कल, 17 दिसंबर को जारी अपडेट के मुताबिक इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा 2000 एसीआईओ ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती की पुष्टी की जा चुकी है. इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना रोजगार समाचार सप्ताह 19-25 दिसंबर 2020 में पेज संख्या 6 एवं 7 पर जारी की जाएगी। रोजगार समाचार के अपडेट के मुताबिक पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट द्वारा 16 दिसंबर को इंटेलीजेंस ब्यूरो में 2000 एसीआईओ की भर्ती को फर्जी बताया गया था.
Important notice regarding an advertisement of MHA being published in Employment News. pic.twitter.com/kqDMPUaZiu
— EMPLOYMENT NEWS (@Employ_News) December 17, 2020
Posted By: Shaurya Punj