Loading election data...

NDA 2024 Bharti: एनडीए करेगा स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति

NDA 2024 Bharti: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), पुणे की ओर से ग्रुप-सी के तहत स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं ड्राफ्ट्समैन सहित 198 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है.

By Prachi Khare | February 9, 2024 3:14 PM
an image

NDA 2024 Bharti: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), पुणे की ओर से ग्रुप-सी के तहत स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं ड्राफ्ट्समैन सहित 198 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है. आप इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.

Also Read: Agniveer Vayu Exam 2024: अग्निवीर वायु परीक्षा में मिल रहा है युवाओं को अच्छे करियर का ऑप्शन

NDA 2024 Bharti: पदों की संख्या

कुल पद 198

मेकेनिकल लोअर डिवीजन क्लर्क 16

स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 1

ड्राफ्ट्समैन 2

सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट-2 1

कुक 14

कंपोजिटर सह प्रिंटर 1

सिविलियन मोटर चालक 3

बढ़ई 2

फायरमैन 2

टीए-बेकर एवं कंफेक्शनर 1

टीए-साइकिल रिपेयरर 2

टीए प्रिंटिंग मशीन ऑप्ट्रा 1

टीए बूट रिपेयरर 1

मल्टी टास्किंग स्टाफ-कार्यालय एवं प्रशिक्षण 151

NDA 2024 Bharti: आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

NDA 2024 Bharti: आयु सीमा

सभी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय है. अधिकतम आयु पद के अनुसार 25 व 27 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी.

NDA 2024 Bharti: चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन प्रक्रिया में सफल होना होगा. अभ्यर्थियों को हर चरण में अलग-अलग उत्तीर्ण होना होगा तभी उन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जायेगी.

NDA 2024 Bharti: कैसे करें आवेदन

एप्लीकेशन फॉर्म एनडीए पुणे की आधिकारिक वेबसाइट www.ndacivrect.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 17 फरवरी, 2024.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ndacivrect.gov.in/pdf/RECTADVT.PDF

Exit mobile version