Sarkari Naukri : पंजाब सरकार की ओर से जेल वार्डर और जेल मेट्रन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

पंजाब सरकार के द्वारा जेल वार्डर और जेल मैट्रन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया में वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा को वैकल्पिक विषय के तौर पर रखे थे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है.

By Vishnu Kumar | August 2, 2024 7:43 PM
an image

सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड पंजाब सरकार की ओर से जेल वार्डर और जेल मेट्रन की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विस्तार में

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड पंजाब सरकार की ओर से जेल वार्डर और जेल मेट्रन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. जिसमें जेल वार्डर के लिए कुल 175 पदों पर भर्ती की जानी है वहीं जेल मेट्रन के लिए कुल 4 पद निर्धारित किया गया है. वह उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वे संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है.

पात्रता मापदंड

योग्यता- वह उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है. वहीं जेल मेट्रन की पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा के साथ 10वीं में पंजाबी विषय के साथ पढा होना चाहिए.

आयु सीमा – आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

शारीरिक योग्यता – आवेदन करने वाले आवेदक की लंबाई 5 फूट 7 इंच और सीना 33 इंच वहीं फुलाने के बाद 34.5 सेमी होना चाहिए. साथ ही महिला उम्मीदवारों की लंबाई 5 फूट 3 इंच और वजन 50 किलोग्राम तक होने चाहिए.

हाइलाइट्स

  • पद का नाम – जेल वार्डर और जेल मेट्रन.
  • आवेदन की प्रक्रिया – शुरू कर दी गई है.
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2024
  • योग्यता – 12वीं कक्षा पास
  • आयु सीमा- 18 साल से 27 साल के बीच

Sarkari Naukri: फॉर्म अप्लाई कैसे करें –

  • 1. सबसे पहले punjab.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read – Sail में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी जारी

also read- Career tips : 12वीं के बाद इन कोर्सेज को कर योग में बनाएं करियर

Exit mobile version