15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, RRB NTPC Exam 2020: रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा के लिए इन किताबों से करें पढ़ाई, मिलेगी सफलता

Sarkari Naukri 2020, RRB RRC Group D Exam Dates 2020, important Books for RRB NTPC Exam 2020 : रेलवे ने बहुप्रतीक्षित आरआरबी एनटीपीसी 2020 (RRB NTPC 2020 Exam) परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है. पिछले वर्ष रेलवे ने लेवल-1 (ग्रुप डी) पदों पर 1.03 लाख वैकेंसी निकाली थी जिसकी परीक्षा तिथि का इंतजार अभ्यर्थी पिछले डेढ़ साल से कर रहे थे. इस साल परीक्षा आयोजित होने वाली है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने शनिवार को कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा.

रेलवे ने बहुप्रतीक्षित आरआरबी एनटीपीसी 2020 (RRB NTPC 2020 Exam) परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है. पिछले वर्ष रेलवे ने लेवल-1 (ग्रुप डी) पदों पर 1.03 लाख वैकेंसी निकाली थी जिसकी परीक्षा तिथि का इंतजार अभ्यर्थी पिछले डेढ़ साल से कर रहे थे. इस साल परीक्षा आयोजित होने वाली है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने शनिवार को कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा.

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिये करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं.

आरआरबी एनटीपीसी 2020 (RRB NTPC 2020 Exam) परीक्षा तिथि

35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी.

आरआरबी एनटीपीसी 2020 (RRB NTPC 2020 Exam) NTPC CBT-1 के लिए बुक्स

  • RRB NTPC Guide

  • RRB NTPC Solved Papers

  • RRB NTPC Guide (In Hindi)

आरआरबी एनटीपीसी 2020 (RRB NTPC 2020 Exam) CBT-1 or CBT-2 की तैयारी के लिए Subject-wise बुक्स

  • General Awareness Section की तैयारी के लिए

  • General Awareness 2019 for NTPC

  • The Cracker General Awareness

  • RRB NTPC GENERAL AWARENESS Toppers Handwritten Notes

  • General Knowledge with General Science Lucent 2018 – 2019 Latest Edition

  • Kiran’s General Knowledge a Dictionary of Facts Based on NCERT Latest Syllabus

Mathematics Section की तैयारी के लिए

  • Quantitative Aptitude for Competitive Examinations

  • Magical Books on Quicker Maths

  • Text Book of Quickest Mathematics

  • NCERT Solutions Mathematics

  • Mathematics Chapterwise Solved Papers Question Bank

General Intelligence & Reasoning की तैयारी के लिए

  • A Modern Approach to Non-Verbal Reasoning

  • A New Approach to Reasoning Verbal & Non-Verbal

  • How to Crack Test Of Reasoning

  • Analytical Reasoning (2018-2019) Session

  • Reasoning Verbal & Non Verbal

ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास

जैसा की सभी जानते हैं कि अभ्यास से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए, जितना हो सके उतने प्रश्नों का अभ्यास करें. वहीं, अभ्यास करते समय, इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि प्रश्न परीक्षा से सम्बन्धित हों. चूंकि, रेलवे परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अधिक से अधिक ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास करें.

पिछले वर्षों के पेपर को हल करना जरूरी

बता दें कि परीक्षा देने से पहले जितना अधिक संभव हो सके ,उतना अधिक अभ्यास करें। साथ ही, पिछले वर्षों के प्रश्नों को आवश्यक रूप से हल करें। इससे आपको परीक्षा के स्तर का ज्ञान तो होगा ही, साथ-साथ आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। जिससे निश्चित ही परीक्षा में आपको लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें