Sarkari Naukri : रेलवे दे रहा है आईटीआई वालों को सुनहरा मौका, 16 अगस्त से आवेदन शुरू

रेलवे में ट्रेड्स के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 4 हजार से अधिक वैकेंसी जारी कि गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.

By Vishnu Kumar | August 14, 2024 6:13 PM

रेलवे में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.

विस्तार में

जिन अभ्यर्थियों ने आईटीआई का कोर्स कर चुके हैं. उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. रेलवे ने ट्रेड्स के लिए अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत 4 हजार से भी अधिक पदों पर वैकेंसी जारी कि गई. जिसमें कारपेंटर, फिटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मशिनिस्ट, ट्रिमर और वायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.

पात्रता मापदंड

इस भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं उन्हें 10वीं कक्षा के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का कोर्स किया होना चाहिए. साथ ही आवेदक का उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा छूट प्रदान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल 100 रुपये
ओबीसी, अन्य 100 रुपये
एससीकोई शुल्क नहीं
एसटीकोई शुल्क नहीं
महिला कोई शुल्क नहीं
railway recruitment

चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होते हैं उन उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर चयनित किया जाएगा.

और पढ़ें – ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू

और पढ़ें – Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Next Article

Exit mobile version