Loading election data...

Sarkari Naukri : बिहार बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए भर्ती, अंतिम तिथि आज

बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में भर्ती के लिए 2610 पदों पर वैकेंसी जारी, आवेदन करने की अंतिम तिथि आज. नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों समेत अन्य पदों पर भर्ती की जानी है.

By Vishnu Kumar | July 15, 2024 9:06 AM
an image

बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा 5 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए 2 हजार से भी अधिक वैकेंसी जारी की गई है, इस भर्ती के लिए 10वीं पास के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई यानि आज है, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैंं वो आज आवेदन कर सकते हैं.

बिहार बिजली विभाग में बंपर वैकेंसी जारी

वे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, और 10वीं पास कर चुके हैं उन्हें सूचित किया जाता है, की बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से बिहार बिजली विभाग में आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई दिन सोमवार यानि आज है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो आज रात 12 बजे से पहले आवेदन कर लें. इस विभाग पर भर्ती की प्रक्रिया 01 अप्रैल से शुरू की जानी थी, जिसे टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण स्थगित कर दिया गया था, लेकिन फिर इस भर्ती प्रक्रिया को 15 जून से शुरू कर दिया गया, जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित किया गया है, योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आज तक ही कर सकते हैं, आवेदन.

read also – JSSC : झारखंड इंटरमीडियट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी तिथि

पात्रता मापदंड

योग्यता – वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए.

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान जाएगी.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें, और सभी दस्तावेजों को भरने के बाद अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य 1500
ओबीसी1500
ईबीसी375
एससी375
एसटी375
बीसी375

Sarkari Naukri : चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित एग्जाम में शामिल होना होगा.
  • लिखित एग्जाम में पास हुए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल किया जाएगा.
  • इसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए गेट स्कोर के बेसिस पर सिलेक्शन होगा.

Sarkari Naukri : भर्ती विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 2610 वैकेंसी जारी की गई है. जिसमें नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों समेत अन्य पदों पर भर्ती की जानी है.

Sarkari Naukri : मोबाइल से फॉर्म करें अप्लाई

  1. सबसे पहले bsphcl के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
Exit mobile version