Sarkari Naukri : रेलवे में पैरामेडिकल की भर्ती जारी, कल से आवेदन शुरू
रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 17 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है. इस भर्ती के तहत कुल वैकेंसी की संख्या 1376 है.
रेलवे में पैरामेडिकल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 17 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.
विस्तार में
वे उम्मीदवार जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि भारतीय रेलवे की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त यानि कल से शुरू कर दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है.
पदानुसार भर्ती संख्या
पद | संख्या |
फील्ड वर्कर | 19 |
ईसीजी टेक्निशियन | 13 |
अस्सिटेंट ग्रेड 2 | 94 |
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्निशियन | 64 |
स्पीच थैरपिस्ट | 01 |
कार्डियक टेक्निशियन | 64 |
कैथ लैबोरेट्री टेक्निशन | 02 |
ऑटोमेट्रिस्ट | 04 |
फार्मासिस्ट | 246 |
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट | 02 |
परफ्यूशनिस्ट | 27 |
फिजियोथैरेपिस्ट ग्रेट 2 | 20 |
लेबोरेटरी सुपरीटेंडेंट | 27 |
डेंटल हाइजीनिस्ट | 03 |
डायलिसिस टेक्निशियन | 20 |
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 3 | 126 |
नर्सिंग सुपरीटेंडेंट | 713 |
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट | 04 |
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट | 07 |
डाइटिशियन | 05 |
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 भुगतान करना होगा. वही कंप्यूटर आधारित एग्जाम होने के बाद ₹400 सभी उम्मीदवारों को रिफंड कर दिए जाएंगे. साथ ही अन्य सभी उम्मीदवारों को 250 रुपए भुगतान करना होगा. एससी एसटी सही जितने उम्मीदवार 250 रुपए भुगतान करेंगे उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बाद पूरे रुपए वापस कर दिए जाएंगे.
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें-
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 500 रुपये |
ओबीसी | 500 रुपये |
ईडब्ल्यूएस | 500 रुपये |
एससी-एसटी और अन्य | 250 रुपये |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
योग्यता – 12वीं कक्षा के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा का डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा छूट प्रदान किया जाएगा.
also read- ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू
also read- JSSC : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
also read- SARKARI NAUKRI : बोर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू