आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा शुरु हो चुकी है. फिलहाल रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करवा रहा है. कहा जा रहा है पहले फेज में करीब 28 लाख परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले फेज की परीक्षा को 13 जून तक आयोजित कराया जा रहा है. इसके बाद दूसरे फेज का आयोजन होगा. 4 जनवरी तक परीक्षा का शहर और तिथि घोषित की जाएगी, उम्मीद है 10 जनवरी तक दूसरे फेज के एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएंगे. आपको बता दें वैसे तो परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों का लेवल बहुत ज्यादा हाइ नहीं है, पर परीक्षा देने के लिए कुछ टॉपिक पर अच्छी पकड़ होने जरुरी है.
जेनरल नॉलेज में इस तरह के प्रश्नों को रोजाना पूछा जा रहा है
आपको बता दें जेनरल नॉलेज के सेक्शन में रोजाना राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से प्रश्न पूछे जा रहे हैं. पिछले दिनों के प्रश्नों पर गौर किया जाए तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री, तेलंगाना के राज्यपाल जैसे प्रश्न छात्रों से पूछे जा रहे हैं. खासकर पहले फेज के छात्रों को तो राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राजधानी से संबंधित चीजों को याद कर लेना चाहिए. आपकी इस परेशानी का हल हम लेकर आए हैं, और हम आपको भारत के राज्यों की मुख्यमंत्री और राज्यपाल की लिस्ट देने जा रहे हैं, जो आपको काफी काम आने वाला है.
भारत के राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल
राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल
1. अरुणांचल प्रदेश श्री पेमा खांडू डॉ बीडी मिश्रा
2. असम श्री सर्वानंद सोनोवाल प्रोफेसर जगदीश मुखी
3. आंध्र प्रदेश श्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी श्री बिश्वा भूषण हरिचंदन
4. उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ श्रीमती आनन्दीबेन पटेल
5. उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीमती बेबी रानी मौर्य
राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल
6. ओडिशा श्री नवीन पटनायक प्रोफ़ेसर गणेशी लाल
7. कर्नाटक श्री बी॰ एस॰ येदयुरप्पा श्री वजूभाई वाला
8. केरल श्री पिनाराई विजयन श्री आरिफ मोहम्मद खान
9. गुजरात श्री विजयभाई आर रुपानी श्री आचार्य देवव्रत सिंह
10. गोवा श्री प्रमोद सावंत श्री भगत सिंह कोश्यारी
राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल
11. छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल सुश्री अनुसुइया उइके
12. झारखंड श्री हेमंत सोरेन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
13. तमिलनाडु श्री के. पलानीस्वामी श्री बनवारी लाल पुरोहित
14. तेलंगाना श्री के. चंद्रशेखर राव तमिलसाई सुंदरराजन
15. नागालैंड श्री नेफियू रियो श्री आर.एन. रवि
राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल
16. पंजाब श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर
17. पश्चिम बंगाल कु. ममता बनर्जी श्री जगदीप धनखड़
18. बिहार श्री नीतीश कुमार श्री फागु चौहान
19. मणिपुर श्री एन बीरेन सिंह डॉ नजमा हेपतुल्ला
20. मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान श्रीमती आनन्दीबेन पटेल
राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल
21. महाराष्ट्र श्री उद्धव ठाकरे श्री भगत सिंह कोश्यारी
22. मिजोरम श्री जोरमथांगा श्री पी. एस. श्रीधरन पिल्लई
23. मेघालय श्री कॉनराड संगमा श्री सत्यपाल मलिक
24. राजस्थान श्री अशोक गहलोत श्री कलराज मिश्र
25. सिक्किम श्री पीएस गोले श्री गंगा प्रसाद
राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल
26. हरियाणा श्री मनोहर लाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य
27. हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर श्री बंडारू दत्तात्रेय
28. त्रिपुरा श्री बिप्लब कुमार देव रमेश बैस
29. दिल्ली (एनसीटी) श्री अरविन्द केजरीवाल –
30. पांडिचेरी (यूटी) श्री वी. नारायणस्वामी –
केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल एवं प्रशासक
राज्य उपराज्यपाल
1. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह देवेंद्र कुमार जोशी
2. जम्मू और कश्मीर मनोज सिन्हा
3. दिल्ली अनिल बैजल
4. पांडिचेरी किरन बेदी
5. लद्दाख राधाकृष्ण माथुर
– प्रशासक
6. चंडीगढ़ विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर
7. दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव प्रफुल खोदा पटेल
8. लक्षदीप दिनेश्वर शर्मा
Posted By: Shaurya Punj