Sarkari Naukri: सेल यानि कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और ओडिशा ग्रुप ऑफ साइंस ने अपने अलग अलग ब्रांच में स्थित उनके अस्पतालों के लिए स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट, और जीडीएमओ के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में अगर आप भी मेडिकल बैकग्राउंड से हैं और सरकारी विभाग में नौकरी की चाहत रखते हैं तो ये भर्ती आपके लिए काफी खास हो सकती है, इस भर्ती के लिए आप sailcareers.com की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों को केवल एक इंटरव्यू देना होगा, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां.
SAIL में भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
SAIL की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार उनसे संबंधित मेडिकल डिग्री होनी अनिवार्य है, वो भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से. बात करें अगर उम्र सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई भी न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, हालांकि अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष है और उसमें भी आरक्षित लोगों के लिए विशेष छूट रखी गई है.
SAIL की इस भर्ती में कितना मिलेगा वेतन?
SAIL की इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 2.5 लाख रुपए तक का प्रति माह वेतन दिया जाएगा और उनके पैकेज उनके पदों के अनुसार तय किए जाएंगे.
SAIL की इस भर्ती के लिए क्या होगी चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का लिखित या ऑनलाइन एग्जाम नहीं देना है बल्कि उन्हें सीधा एक वॉक इन इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा. बात करें अगर इंटरव्यू की तारीख और स्थान की, तो यह इंटरव्यू 24 सितंबर को कॉन्फ्रेंस हॉल, इस्पात जनरल अस्पताल, राउरकेला में होगा और इस इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक तय किया गया है.
Also Read: CISF recruitment 2024 : कांस्टेबल/फायर (मेल) के 1130 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
Also Read: Sarkari Naukri: केंद्रीय सुरक्षा बलों में 39,481 पदों पर बहाली, देखें डिटेल्स