पोस्टल असिस्टेंट /सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए कक्षा 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की भी अच्छी जानकारी होनी जरूरी है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पोस्टल सर्कल में कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 13 पद शामिल हैं.
भारतीय डाक ने बिहार पोस्टल सर्कल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना ने सिख रेजीमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Army Group C Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 8 जनवरी 2022 तक जमा कर सकते हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम दिल्ली ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों की संख्या 1120 है.
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर, 2021 है.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने चल रही सहायक जिला अटॉर्नी भर्ती की पंजीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं.
आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 15 जनवरी 2022 को परिणाम और स्कोरकार्ड के साथ जारी किया जाएगा. इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी2 के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.
NCL Recruitment 2021: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) की ओर से अप्रेंटिस के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कल यानी 20 दिसंबर 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कोलफील्ड में कुल 1295 खाली पदों को भरा जाएगा. पूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें.
दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती 2021 के लिए 23 दिसंबर, 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कई पदों पर भर्ती होने वाली है. ये भर्ती ग्रुप- ‘सी’ कॉम्बैटाइज्ड पदों पर होंगी. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें. आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर, 2021 है.
भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है. रिक्त पदों की संख्या 1226 है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को जारी होगा.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
रिक्त पदों में महिला उम्मीदवारों के लिए 68 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 181 पद हैं. कुल रिक्त पदों की संख्या 249 है.