Loading election data...

SBI Clerk Notification 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने 5,000 से ज्यादा पदों के लिए निकाला आवेदन, Graduate छात्रों को 47,000 तक मिलेगी सैलरी

SBI Clerk Notification 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने देश भर के 18 विभिन्न सर्किलों में लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.कुल 5000 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) को नौकरियों के लिए आवेदन करने की खिड़की खोली गई. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 10:49 PM

भारतीय स्टेट बैंक ने देश भर के 18 विभिन्न सर्किलों में लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.कुल 5000 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) को नौकरियों के लिए आवेदन करने की खिड़की खोली गई. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है.

SBI Clerk Recruitment: महत्वपूर्ण जानकारियां

  • संगठन का नाम : भारतीय स्टेट बैंक

  • पदों का नाम : जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री)

  • रिक्तियां : 5454

  • पंजीकरण शुरू : 27 अप्रैल 2021 से

  • अंतिम तिथि : 17 मई 2021

  • चयन प्रक्रिया

  • प्रीलिम्स

  • मेन्स

  • श्रेणी : सरकार नौकरियां

  • नौकरी का स्थान : भारत में

  • आधिकारिक वेबसाइट : sbi.co.in/careers

SBI Clerk Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

  • कुल पदों की संख्या- 5327

  • SBI Clerk Recruitment: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • एसबीआई क्लर्क 2021- इवेंट्स डेट्स

  • एसबीआई क्लर्क 2021 अधिसूचना : 26 अप्रैल 2021

  • एसबीआई क्लर्क 2021 ऑनलाइन आवेदन : 27 अप्रैल 2021

  • SBI क्लर्क ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 मई 2021

  • प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें : जून 2021

  • एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि (मेन्स) : 31 जुलाई 2021

SBI Clerk Recruitment: वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 7,900 रुपये से 47,920 रुपये तक वेतन मिलेगा. आपको बता दें कि शुरुआती बेसिक पे 19,900 रुपये है. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को स्नातक के लिए स्वीकार्य 17,900 रुपये और दो एडवांस इंक्रिमेंट वृद्धि भी मिलेगी

SBI Clerk Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयु 20 साल से कम नहीं और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

SBI Clerk Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

  • इसके बाद जूनियर असिस्टेंट नोटिफिकेशन के नीचे दिए गये लेटेस्ट रिक्रूटमेंट कॉलम के तहत करियर पर क्लिक करें

  • अब आप अपने डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें

  • इसके बाद आप सावधानी से पढ़ कर फॉर्म भरें

  • सब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट कर दें.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version