Sarkari Naukri, SSB Constable Notification 2020: सशस्त्र सीमा बल ने निकाली 1541 कॉन्सटेबल पदों के लिए नियुक्ति, जाने आवेदन प्रक्रिया
SSB Constable Notification 2020, Sarkari Naukri, Government Exam Update: कोरोनावायरस के कारण हुई लॉकडाउन की प्रक्रिया के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है, कई सारे सरकारी संगठन ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), ने पे-मैट्रिक्स लेवल-2 में कॉन्सटेबल रैंक पर विभिन्न ट्रेड्स की रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है.
कोरोनावायरस के कारण हुई लॉकडाउन की प्रक्रिया के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है, कई सारे सरकारी संगठन ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), ने पे-मैट्रिक्स लेवल-2 में कॉन्सटेबल रैंक पर विभिन्न ट्रेड्स की रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है.
एसएसबी द्वारा जारी वेकेंसी सर्कुलर (No.338/RC/SSB/Combined Advertisement/CTs/2020) के अनुसार ड्राइवर, कारपेंटर, प्लंबर, वाशरमैन, बार्बर व अन्य ट्रेड्स में विज्ञापित कॉन्सटेबल ट्रेड्समेन पदों के लिए भर्ती अस्थायी आधार पर की जानी है जिसे बाद में जारी रखा जा सकता है.
इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी के ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल, ssbrectt.gov.in पर जाकर रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
कुल रिक्त पद
-
कॉन्सटेबल (ड्राइवर) (सिर्फ मेल उम्मीदवारों के लिए) – 574 पद
-
कॉन्सटेबल (लैबोरेट्री असिस्टेंट) – 21 पद
-
कॉन्सटेबल (वेटेरिनरी) – 161 पद
-
कॉन्सटेबल (आया) – 05 पद
-
कॉन्सटेबल (कारपेंटर) – 03 पद
-
कॉन्सटेबल (प्लंबर) – 01 पद
-
कॉन्सटेबल (पेंटर) – 12 पद
-
कॉन्सटेबल (टेलर) – 20 पद
-
कॉन्सटेबल (कॉब्लर) – 20 पद
-
कॉन्सटेबल (गार्डनर) – 09 पद
-
कॉन्सटेबल (कुक) मेल – 232 पद
-
कॉन्सटेबल (कुक) फीमेल – 26 पद
-
कॉन्सटेबल (वाशरमैन) मेल – 92 पद
-
कॉन्सटेबल (वाशरमैन) फीमेल – 28 पद
-
कॉन्सटेबल (बार्बर) मेल – 75 पद
-
कॉन्सटेबल (बार्बर) फीमेल – 12 पद
-
कॉन्सटेबल (सफाईवाला) मेल – 89 पद
-
कॉन्सटेबल (सफाईवाला) फीमेल – 28 पद
-
कॉन्सटेबल (वाटर कैरियर) मेल – 101 पद
-
कॉन्सटेबल (वाटर कैरियर) फीमेल – 12 पद
-
कॉन्सटेबल (वेटर) मेल – 1 पद
जानें आवेदन प्रक्रिया
कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए. ड्राइवर पदों के लिए 10वीं के साथ-साथ वैध हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 से 23/25/27 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) निर्धारित की गयी है.
भारतीय सेना में महिलाओं को मिल रहा है काम करने का अवसर
Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जनरल ड्यूटी (GD) महिला सैनिक (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. महिला उम्मीदवार 27 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकती हैं। भारतीय सेना भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष है.
भारतीय सेना जीडी महिला भर्ती: चयन प्रक्रिया
चयन 10 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची में किया जाएगा. जो उम्मीदवार योग्यता सूची में उत्तीर्ण होंगे उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.